---विज्ञापन---

देश

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार चुनाव से पहले SIR का मामला, RJD सांसद मनोज झा ने दी चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। RJD सांसद डॉ. मनोज झा ने इस प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चुनाव आयोग ने सफाई दी है कि यह एक नियमित और कानूनी प्रक्रिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 6, 2025 22:32
Manoj Jha RJD
SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे RJD सांसद मनोज झा (फोटो सोर्स- ANI)

बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग और इस प्रक्रिया के समय पर सवाल उठा रहा है। अब आरजेडी सांसद डॉ मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम को चुनौती दी है।

विपक्ष ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है। इसकी प्रक्रिया बिहार में की जा रही है। इसको लेकर विपक्ष तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कर दिया है कि यह एक साधारण कानूनी प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

चुनाव आयोग बोला- नियमों में कोई बदलाव नहीं

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “SIR का प्रारंभिक चरण, जिसके दौरान गणना फार्म वितरित किए जाने थे, लगभग पूरा हो चुका है तथा फार्म सभी उपलब्ध मतदाताओं को दिए जा चुके हैं।” चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि एसआईआर 24 जून, 2025 के एसआईआर निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है और निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

निर्देश के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को जारी किए जाने वाले मसौदा मतदाता सूची में उन व्यक्तियों के नाम शामिल होंगे जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं।

---विज्ञापन---

जांच के दौरान मांगे जा सकते हैं दतावेज

चुनाव आयोग की तरफ यह भी कहा गया है कि मतदाता 25 जुलाई, 2025 से पहले किसी भी समय अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं। मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद यदि कोई दस्तावेज कम है तो ईआरओ जांच के दौरान उन मतदाताओं से ऐसे दस्तावेज ले सकते हैं, जिनका नाम मसौदा मतदाता सूची में है।”

यह भी बताया गया कि पिछले 4 महीनों के दौरान, सभी 4,123 ईआरओ, सभी 775 डीईओ और सभी 36 सीईओ ने 28,000 राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ लगभग 5,000 बैठकें की हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। किसी न किसी कारण से कोई भी मतदाता सूची की मौजूदा स्थिति से संतुष्ट नहीं है।

First published on: Jul 06, 2025 07:34 PM