Republic Day Parade Online Ticket Booking: देश इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। परेड की रिहर्सल चल रही है, जो 26 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे विजय चौक से शुरू होगा और राजपथ होते हुए नेशनल स्टेडियम दिल्ली में खत्म हो गई। 26 जनवरी 1950 को भारतीय सविंधान को अंगीकार किया गया था, तब से लेकर आज तक गणतंत्र दिवस मनाने की प्रथा चल रही थी। वहीं परेड देखने के लिए लोगों को इस बार भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टिकट खरीद सकते हैं। परेड के लिए ऑफलाइन टिकट भी मिलेंगे, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन टिकट कहां मिलेंगे?
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर एनसीसी के कैडेट्स के माध्यम से दिखेगी अनुशासन और सेवा की समृद्ध परंपरा। इस वर्ष दिखेगी लड़कियों की बड़ी भागीदारी।
#NCC #NariShakti #RepublicDay2024 @rajnathsingh@giridhararamane @HQ_IDS_India@adgpi@HQ_DG_NCC pic.twitter.com/X6KjZqUosR— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) January 3, 2024
---विज्ञापन---
ऑनलाइन टिकट ऐसे बुक करें
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट रक्षा मंत्रालय के पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर मिलेंगे। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी जरूरी है।
ऑफलाइन टिकट इन जगहों पर मिलेंगे
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऑफलाइन टिकट 10 जनवरी से 25 जनवी तक मिलेंगे। इसके लिए इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IDTC) के ट्रैवल काउंटर पर जाएं। दिल्ली टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTDC) के काउंटर और डिपार्टमेंटल सेल्स काउंटर्स पर भी टिकट मिल जाएंगे, लेकिन टिकट लेने के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा। फीस भी देनी होगी।
Breaking Barriers & Celebrating Diversity!
NCC band of 45 Girl Cadets from, #Nagaland & #Assam, make history at the #NCC #RepublicDay Camp 2024, #NewDelhi, showcasing the talent, to make everyone march on their mesmerizing tunes. @HQ_DG_NCC @nccner @rupin1992 @AlongImna @abumetha pic.twitter.com/arwqBEWdOj— PRO (Defence), Manipur, Nagaland & South Arunachal (@prodefkohima) January 3, 2024
कितने में मिलेगा टिकट?
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 20 से 500 रुपये की टिकट उपलब्ध है। VIP सीटों से पीछे वाली सीटों की टिकट 500 रुपये में मिलेगी। इसके बाद टिकट 100 रुपये और 20 रुपये में मिलेगा, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर एंट्री टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाकर मिलेगी।
पहली बार तीनों सेनाओं का महिला दस्ता हिस्सा लेगा
गणतंत्र दिवस परेड में देश की तीनों सेनाओं, पैरामिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज, विभिन्न राज्यों की पुलिस, स्कूलों-कॉलेजों के स्टूडेंट्स, NCC-NSS कैडेंट आदि शामिल होते हैं, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस पर द बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली दफा तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी, एयरफोर्स की महिलाओं का दस्ता भीा शामिल होगा, यानी इस बार रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। यह तीनों सेनाओं का संयुक्त दल होगा और आर्मी की महिला ऑफिसर इसकी अगुवाई करेंगी। परेड में पूर्वोत्तर की 45 NCC कैडेट्स का बैंड भी पहली बार हिस्सा लेगा।