Ramesh Bidhuri Did Not Appear Privilege Committee comment on BSP MP: बसपा सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को आज संसद की विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष पेश होना था। लेकिन रमेश बिधूड़ी ने समिति के समक्ष पेश होने में असमर्थता जाहिर की। इसके लिए उन्होंने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वे पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त है इसलिए समिति के सामने पेश नहीं हो सकते।
चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं बिधूड़ी
बता दें बिधूड़ी राजस्थान में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पार्टी ने उनको टोंक जिले की जिम्मेदारी सौंपी हैं। क्योंकि जिस समुदाय से वे ताल्लुक रखते हैं उस गुर्जर समुदाय की टोंक में बहुलता है। टोंक में विधानसभा की 4 सीटें हैं। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना है। जानकारी के अनुसार संसद के विशेष सत्र के दौरान 21 सितंबर को जब चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर बहस चल रही थी उस दौरान भाजपा सांसद ने बीच में टोका-टोकी करने पर बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे। इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रजंन चैधरी, सुप्रिया सुले, टीएमसी की अपरूमा पोद्दार, डीएमके की कनिमोझी समेत कई सदस्यों ने ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
विपक्ष की इस मांग के बाद भाजपा सांसद निशिकांद दुबे, और रवि किशन ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर बताया कि अली भी पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर .चुके हैं। इसके बाद लोकसभा स्पीकर दोनों शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था।