Rajya Sabha Elections 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव होना है। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटें खाली हैं, जिस पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसके एक दिन बाद 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी और फिर चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढे़ं : Lok Sabha Elections 2024: जनसभा के लिए PM मोदी ने आखिर बुलंदशहर को ही क्यों चुना?
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें हैं खाली
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सीटें खाली हैं। बिहार-महाराष्ट्र में 6-6, पश्चिम बंगाल-एमपी में 5-5, गुजरात-कर्नाटक में 4-4 सीटें हैं, जहां राज्यसभा चुनाव होने हैं। साथ ही राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में 3-3 एवं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीटों पर मतदान होगा।
राज्यसभा चुनाव में जुटीं सभी राजनीतिक पार्टियां
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों का फोकस इस वक्त राज्यसभा चुनाव पर भी है। 56 सीटों पर चुनाव होने के बाद संसद के उच्च सदन की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।