---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी’… असीम मुनीर के बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के भारत की अर्थव्यवस्था पर बयान पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा पलटवार किया है। बता दें, आर्मी चीफ ने देश की अर्थव्यवस्था को हाईवे पर दौड़ती फेरारी और मर्सिडीज जैसा बताया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 22, 2025 21:29

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के हाल ही में दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मैं आपका ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?

---विज्ञापन---

भारत की अर्थव्यवस्था हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज और फेरारी जैसी है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कह रहा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है। अब इसका जवाब तो आप लोग जानते ही होंगे। अब, असीम मुनीर को इस बयान के लिए पाकिस्तान के अंदर और पूरी दुनिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।

बयान को सिर्फ ट्रोल करने लायक नहीं मानता- राजनाथ सिंह

अगर दो देशों को एक ही समय में आजादी मिली और एक ने कड़ी मेहनत की है। सही पॉलिसी और दूरदर्शिता से फेरारी जैसी इकोनॉमी खड़ी कर ली और दूसरा अभी भी डंपर की हालत में है, तो उनकी खुद की विफलता है। असीम मुनीर के बयान को सिर्फ ट्रोल करने लायक नहीं मानता। अगर इस गंभीर चेतावनी के पीछे कोई संकेत है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय हो सकता है।

भारत ने पाक और मुनीर पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि परमाणु हथियारों को लेकर धमकी देते रहना पाकिस्तान की आदत बन गई है।

ये भी पढ़ें- रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के इस तरह बन रहे आधार कार्ड, UP ATS ने किया बड़ा खुलासा

First published on: Aug 22, 2025 05:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.