---विज्ञापन---

देश

‘उन्होंने धर्म देखा हमने कर्म…’, जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री का आतंकियों पर बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार सुबह पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोष लोगों को गोली मारी थी। हमने उनका कर्म देखकर खात्मा कर दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 15, 2025 12:56
Rajnath Singh Jammu Kashmir visit
Defence Minister Rajnath Singh

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वे श्रीनगर की बादामी छावनी गए। यहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले के टुकड़े देखे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोष लोगों को गोली मारी थी। हमने उनका कर्म देखकर खात्मा किया, ये हमारा धर्म था। बता दें कि रक्षा मंत्री के दौरे से पहले भारतीय सेना ने गुरुवार को अवंतीपोरा के त्राल में तीन आतंकियों को ढेर किया था। इसमें टॉप कमांडर आसिफ शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले के बाद सरकार द्वारा जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में थे।

---विज्ञापन---

अब पीओके पर बात होगी

रक्षा मंत्री ने छावनी में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ की गई यह आतंक की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हमने दुनिया को बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने भारत के मस्तिष्क पर वार किया तो हमने उनकी छाती पर वार किया।

पाकिस्तान ने हमें धोखा दिया है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में आतंकवाद को डिफाइन कर दिया है। उन्होंने कह दिया कि अब कोई भी आतंकी वारदात एक्ट ऑफ वार मानी जाएगी। अगर सरहद पर कोई घटना हुई तो यह बात बहुत दूर तक जाएगी। अब बात आतंकवाद पर नहीं सिर्फ पीओके पर होगी। दुनिया जानती है कि हमारी सेना का निशाना अचूक होता है।

ये भी पढ़ेंः Boycott Turkey: पाकिस्तान से दोस्ती कर पछताएगा तुर्की, जानें वो 5 कारण जो कर देंगे उसे बर्बाद

रामचरित मानस के दोहे का जिक्र किया

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू हो जाती है। हाल ही में वह आईएमएफ से कर्ज मांगने गया। जबकि भारत उसी आईएमएफ को फंड देता है। इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस के दोहे का जिक्र भी किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि जहां सुमति तहं संपति नाना, जहां कुमति तहं विपत निधाना। यानी जहां पर सुमति होती है, वहां संपन्नता आती है, जहां पर कुमति होती है, वहां पर विपत्ति आती है।

ये भी पढ़ेंः घने देवदार के पेड़, दिन में भी अंधेरा… आतंकियों के लिए क्यों मुफीद है त्राल के घने जंगल?

First published on: May 15, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें