Rajnath Singh apology on BJP MP’s ‘terrorist’ statement: संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बसपा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की। गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे। दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए बहुत हृदय विदारक है। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के ‘आतंकवादी’ वाले आपत्तिजनक बयान को लेकर माफी मांगी है।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान -3 की सफलता पर बोल रहे थे। उसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी कहते हुए सुने जा सकते हैं, ये उग्रवादी, ये उग्रवादी, ये उग्रवादी, ये आतंकवादी, कटवे हैं। हालांकि लोकसभा के रिकॉर्ड से उनकी इस विवादित टिप्पणी को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की और कहा कि अपनी भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।
दानिश अली ने ओम बिरला को लिखा पत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा कि चंदयान-3 की सफलता पर बोलने के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूडी ने मेरे खिलाफ बहुत ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, ये सब लोकसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड में है। रमेश बिधूड़ी ने सीधे-सीधे में मुझे भड़वा, कटवा, मुल्लाह उग्रवादी और आतंकवादी कहा। यह बहुत ही दुर्भाग्यपुर्ण है। इस महान देश की नई संसद भवन में आपकी लीडरशिप में मुझे ऐसा कहा गया। एक सांसद के तौर पर मेरे लिए ये बहुत हृदय विदारक है।
लोकसभा अध्यक्ष से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए। उन्होने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा, क्योंकि ये सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’