---विज्ञापन---

देश

‘गुवाहाटी में प्लान हुआ फेल तो शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी को मारा’, शादी से 11 दिन पहले सोनम-राज ने रची थी साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Case : मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस मामले में शिलॉन्ग एसपी विवेक सिएम ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि शादी से 11 दिन पहले ही सोनम-राज ने हत्या की साजिश रची थी।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 12, 2025 23:21
Raja Raghuvanshi murder case
राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा। (File Photo)

Raja Raghuvanshi Murder Case : मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी राज समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मेघालय की पुलिस सभी को शिलॉन्ग ले आई, जहां उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इस बीच शिलॉन्ग एसपी विवेक सिएम ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

शिलांग एसपी विवेक सिएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजा-सोनम रघुवंशी की शादी के 11 दिन पहले ही राज ने हत्या की साजिश रच दी थी। सोनम और राज ने फरवरी में यह प्लान बनाया था कि शादी के बाद हनीमून और फिर कत्ल के बाद गायब हो जाएंगे। पहला प्लान कत्ल का गुवाहाटी था, लेकिन प्लान फेल होने पर शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी मारा गया। तीन बार कत्ल करने का प्रयास किया गया, लेकिन किलर्स असफल हो गए और चौथी बार में हत्या कर पाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Raja Raghuwanshi Murder: सोनम-राज की वाट्सऐप चैट लीक, मर्डर की प्लानिंग आई सामने

बचने के लिए सोनम ने पहना था बुर्का

उन्होंने बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम पीड़िता के तौर पर सिलीगुड़ जाने वाली थी। हत्या के बाद सोनम ने बुर्का पहना, ताकि उसे कोई पहचान न सके। यह बुर्का राज ने विशाल को दिया था। प्लान था कि सोनम नदी में बह गई, यह दिखाया जाता या एक और हत्या कर स्कूटी के साथ जलाया जाता, जो स्कूटी सोनम ने किराए पर ली थी।

---विज्ञापन---

राज कुशवाहा है राजा मर्डर केस का मास्टरमाइंड  

एसपी शिलॉन्ग ने बताया कि राजा मर्डर केस का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है, सोनम ने उसका साथ दिया। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू की है। पहले दिन की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनों आरोपी राज और सोनम के दोस्त हैं, जिसमें एक राज का चचेरा भाई था। दोस्ती के कारण तीनों आरोपी हत्या में शामिल हुए। तीनों आरोपी भी 19 मई को गुवाहाटी आ गए थे।

पॉर्किंग लॉट में राजा को मारा

उन्होंने आगे कहा कि पार्किंग लॉट में जब राजा टॉयलेट के लिए गया तो तीनों आरोपी ने उसकी हत्या की। सोनम वहीं पर थी और लाश खाई में फेंक दी। यह सबकुछ दोपहर 2 बजे से लेकर 2.18 बजे के बीच हुआ। 2.18 बजे चारों आरोपी मर्डर स्पॉट से चले गए। सोनम ने जो रेनकोट पहना था, वो आकाश को दिया, क्योंकि उसके शर्ट पर खून का धब्बा था।

ऐसे शिलॉन्ग से गाजीपुर पहुंची सोनम

एपी शिलॉन्ग ने आगे कहा कि सोनम टैक्सी से गुवाहाटी आई और फिर आईएसबीटी से सिलीगुड़ी के लिए बस ली। सिलीगुड़ी से दूसरी बस से पटना गई और वहां से बस के जरिए आरा गई। आरा से ट्रेन से लखनऊ गई और लखनऊ से बस से इंदौर गई। वह 26 मई से 8 जून तक इंदौर में रही। जब मीडिया में राजा की हत्या की बात सामने आई तब राज को पता लगा कि तीन लोगों की पहचान की गई है। राज ने सोनम को कहा कि इंदौर छोड़ना ही ठीक है और सिलीगुड़ी जाने को कहा और वहां किडनैपिंग पीड़िता होने का दिखावा करने को कहा।

यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी ने किन 6 सबूतों को देख कबूला पति राजा की हत्या का गुनाह? चीखें मार-मारकर रोई

उन्होंने आगे कहा कि 8 जून को जब सोनम इंदौर से जाने वाली थी तो दो पुलिस टीम यूपी और मध्य प्रदेश में थी। किसी तरह राज को पता लग गया कि यूपी में किसी ने उसके एक साथी को उठा लिया है तो वो परेशान हो गया। राज ने सोनम से कहा कि वह जहां भी है, परिवार को फोन करके कहो कि किसी ने किडनैप किया, मैं किसी तरह बच गई, पीड़ित बनो। इस तरह गाजीपुर में पूरा मामला सामना आया।

सुपारी का नहीं मामला

शिलांग एसपी विवेक सिएम ने आगे कहा कि यह मामला सुपारी का नहीं है। राज ने 50 हजार रुपये खर्चे के लिए दिए थे। इस हत्याकांड में राज मास्टरमाइंड है और सोनम पार्टनर थी। दो जून को जब राजा की लाश मिली, उस दिन सोनम इंदौर में थी। हमारे पास बहुत से सबूत हैं। 90 दिन से पहले चार्जशीट फाइल कर देंगे।

First published on: Jun 12, 2025 11:17 PM

संबंधित खबरें