Railway Housekeeping Staff Viral Video: भारतीय रेलवे के एक हाउसकीपिंग स्टाफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में हाउसकीपिंग स्टाफ चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है। कहा गया है कि हाउसकीपिंग स्टाफ के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं हैं। कुछ ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को लेकर सवाल उठाया और कहा कि ऐसे स्वच्छ भारत अभियान कभी पूरा नहीं होगा। वहीं, कुछ यूजर्स ने रेलवे के कचरे के निपटान की चिंताओं को उजागर किया।
Swach Bharat Abhiyan ft Indian Railways!!
Regular scene in almost 99% of the trains running in IR, Not sure about protocols but this is failure of system, Thousands of tonnes of waste dumped daily on tracks,
Who should be held accountable for this? @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/658fYiniZn— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) September 10, 2023
---विज्ञापन---
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में हाउसकीपिंग स्टाफ ट्रेन में कचरा जुटाता दिख रहा है। फिर चलती ट्रेन का दरवाजा खोलकर कचरे को ट्रैक पर फेंकता दिख रहा है। इस दौरान मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना को मोबाइल में कैप्चर कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो पोस्ट करने वाले सौरभ नाम के यूजर ने रेल मंत्रालय से सवाल किया कि स्वच्छ भारत अभियान… भारतीय रेलवे! इंडियन रेलवे की करीब 99 फीसदी ट्रेनों से ये दृश्य आम है। हालांकि मुझे प्रोटोकॉल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये सिस्टम की विफलता है। हजारों टन कचरा रोजाना पटरियों पर फेंक दिया जाता है, इसके लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए?
वीडियो के जवाब में, मध्य रेलवे ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कार्रवाई करने का वादा किया। रेलवे की ओर से लिखा गया कि कृपया ट्रेन नंबर और घटना की तारीख बताएं। कार्रवाई शुरू करेंगे। बता दें कि भारतीय ट्रेनों में घटिया खाना, गंदे शौचालय और अप्रत्याशित समय-सारणी के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायतें आती रहती हैं।