---विज्ञापन---

देश

RailOne App: रेल यात्रियों को एक ऐप से 6 फायदे, टिकट बुकिंग से खाना ऑर्डर तक सब मुमकिन

RailOne App benefits for railway passengers: रेलवे से जुड़ी सभी यात्री सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराने के मकसद से भारतीय रेलवे ने नया सुपर ऐप ‘RailOne’ लॉन्च किया है। पहले जहां टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, PNR स्टेटस और अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप या वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब ‘RailOne’ के जरिए यह सब कुछ एक ही जगह मिलेगा। जानें ऐप की खूबियां?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 1, 2025 22:45
railone

RailOne App benefits for railway passengers: RailOne ऐप रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात की तरह है। एक ही ऐप में यात्रा से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध कराकर यह न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत कदम भी है। अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो RailOne ऐप आपके सफर को और भी आसान बना सकता है। RailOne ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसमें सिंगल साइन-ऑन फीचर है, जिससे यात्रियों को बार-बार पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूजर अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य रेलवे सेवाओं को अधिक सरल, सुलभ और यूजर फ्रेंडली बनाना है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, RailOne ऐप में यात्री IRCTC टिकट बुकिंग, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद, PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस जांच, कोच पोजिशन, रेल मदद (Rail Madad), और यात्रा फीडबैक जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, इस ऐप से यात्री खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं।

RailOne ऐप पर एक मंच पर सभी सेवाएं

RailOne ऐप टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित, और प्लेटफॉर्म टिकट), PNR स्टेटस, ट्रेन की स्थिति, कोच पोजीशन, खाना ऑर्डर, और Rail Madad के माध्यम से शिकायत दर्ज करने जैसी सभी रेलवे सेवाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है।

सिंगल साइन-ऑन सुविधा

यूजर्स अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। इसके अलावा, mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा पासवर्ड याद रखने की परेशानी को कम करती है। यात्रियों को बार-बार पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डिवाइस स्टोरेज की बचत

पहले यात्रियों को अलग-अलग सेवाओं (जैसे IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad, NTES) के लिए कई ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते थे। RailOne इन सभी सेवाओं को एकीकृत कर डिवाइस की मेमोरी बचाता है। mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं।

R-Wallet के साथ सुरक्षित भुगतान

RailOne ऐप में R-Wallet (रेलवे ई-वॉलेट) की सुविधा है, जो बायोमेट्रिक या mPIN के माध्यम से सुरक्षित और तेज भुगतान की सुविधा देता है। नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी आसान बनाई गई है, जहां केवल सीमित जानकारी के साथ साइनअप किया जा सकता है।

यूजर-फ्रेंडली और बहुभाषी इंटरफेस

RailOne का इंटरफेस सरल और सहज है, जो सभी उम्र के यात्रियों के लिए उपयोगी है। यह हिंदी, अंग्रेजी, और अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे क्षेत्रीय उपयोगकर्ताओं को सुविधा होती है। यूजर अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।

गेस्ट लॉगिन और तुरंत रजिस्ट्रेशन

पूछताछ के लिए यूजर्स बिना रजिस्ट्रेशन के मोबाइल नंबर और OTP के जरिए गेस्ट लॉगिन कर सकते हैं। नए यूजर्स के लिए न्यूनतम जानकारी के साथ आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है। RailOne ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

टिकट बुकिंग प्रणाली में तीन अहम सुधार भी लागू

चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा : पहले जहां ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाता था, अब यह 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को पहले जानकारी मिल सकेगी।

तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी – 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। जल्द ही इसमें OTP वेरिफिकेशन की सुविधा भी जोड़ दी जाएगी।

एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम – दिसंबर 2025 तक रेलवे एक नया उन्नत आरक्षण प्रणाली लागू करेगा, जिससे प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह मौजूदा हैंडलिंग कैपेसिटी से 10 गुना अधिक होगी।

First published on: Jul 01, 2025 10:45 PM

संबंधित खबरें