लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन पर निशाना साध रहे हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो बीजेपी की नींद उड़ा सकता है। दरअसल उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों इस बार तैयार हो हाइड्रोजन बम आ रहा है।
BJP के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए
पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए। आपने एटम बम का नाम सुना है। उससे बड़ा क्या होता है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। महाराष्ट्रके माधवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ हाइड्रोजन बम आ रहा है। आपकी जो वोट चारी की सच्चाई से है वो पूरे देश को पता लगने जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा NDA का पेंच! गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक
राहुल ने बताया वोट चोरी का मतलब
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं, वोट की चोरी का मतलब है अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। वे आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड छीन लेंगे और अडानी-अंबानी को दे देंगे। जिस सत्ता ने महात्मा गांधी की हत्या की, वह संविधान की हत्या करने में लगी है। हम उन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे।
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को मंच पर फिर नहीं मिली जगह, पूर्णिया सांसद की नाराजगी इंडिया गठबंधन को पड़ सकती है भारी
पीएम देश को नहीं दिखा पाएंगे चेहरा
राहुल ने कहा कि हमने बिहार की यात्रा की। बिहार के सभी युवा खड़े हो गए। छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते और कहते वोट चोर, गद्दी छोड़ो। बीच-बीच में भाजपा वाले काले झंडे लहराते। क्या आपने एटम बम के बारे में सुना है? हाइड्रोजन बम एटम बम से भी बड़ा होता है। भाजपा वालों, तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरा देश आपकी सच्चाई जानने वाला है। हाइड्रोजन बम के बाद पीएम मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। राहुल के भाषण के बाद तेजस्वी यादव ने भी राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
ये भी पढ़ें: मायावती ने आकाश आनंद को एक और बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी बसपा