Rahul Gandhi Rides Bike: लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पैंगोंग झील पर बाइक चलाते नजर आए। बाइक चलाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर कीं। कांग्रेस ने एक फोटो के कैप्शन में राहुल गांधी को जननायक बताया। कुछ तस्वीरें राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कीं।
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यानी 20 अगस्त को राहुल गांधी पैंगोंग झील पर ही रहेंगे।
Upwards and onwards – Unstoppable! pic.twitter.com/waZmOhv6dy
— Congress (@INCIndia) August 19, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। बाद में उन्होंने जिले में फुटबॉल मैच भी खेला।
दिल्ली के सब्जीवाले से मुलाकात का राहुल गांधी का वीडियो वायरल
राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान रामेश्वर ने राहुल गांधी के साथ उनके घर पर खाना भी खाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी और रामेश्वर के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत हुई थी। इस पूरी मुलाकात के वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।
𝗝𝗮𝗻𝗡𝗮𝘆𝗮𝗸𝗮 🔥 pic.twitter.com/MaFcVkzrdf
— Congress (@INCIndia) August 19, 2023
राहुल गांधी और सब्जी विक्रेता की मुलाकात 14 अगस्त को हुई थी। बता दें कि रामेश्वर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सब्जी बेचकर अपना गुजारा करते हैं। कुछ समय पहले टमाटर की बढ़ती कीमतों पर एक चैनल से बातचीत में उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वीडियो वायरल हुआ तो वे अचानक चर्चा में आ गए।










