---विज्ञापन---

देश
live

Rahul Gandhi Press Conference Live Update: ‘इलेक्शन कमीशन सोया नहीं है, जागकर सिस्टेमैटिक मदद कर रहा है’, प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Press Conference Live Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बड़ा खुलासा करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस नेता ने 18 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कांफ्रेंस शुरू की। कांफ्रेंस में राहुल गांधी वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए वोटों पर बात कर रहे हैं। उनका आरोप है कि […]

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 18, 2025 12:13
Rahul Gandhi Press Conference

Rahul Gandhi Press Conference Live Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बड़ा खुलासा करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस नेता ने 18 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कांफ्रेंस शुरू की। कांफ्रेंस में राहुल गांधी वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए वोटों पर बात कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कर्नाटक में 6018 वोट डिलीट करने का प्रयास किया गया।

7 अगस्त को राहुल गांधी ने कई राज्यों के डाटा के साथ वोट चोरी का आरोप लगाया था। वोट चोरी के बाद राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इसमें उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। अब चुनाव आयोग ने देशभर में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का ऐलान किया है। वहीं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस भी इसी विषय पर हो सकती है।

---विज्ञापन---

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए बने रहें लाइव अपडेट के साथ….

---विज्ञापन---
11:43 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: आपके पास ब्लैक एंड व्हाइट सबूट हैं, तो कोर्ट जाएंगे?

सवाल- आपके पास ब्लैक एंड व्हाइट सबूट हैं, तो कोर्ट जाएंगे?

जवाब- मेरा काम विपक्ष का है। लोकतंत्र का बचाने का नहीं है लेकिन काम कर रहा हूं। अगर हिंदूस्तान की संस्था कुछ करना चाहेंगे तो करेंगे।

11:40 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: सवाल- ज्ञानेश कुमार को पता है, राजनीति फायदा हो तो कौन लोग हैं,आगे क्या करेंगे

सवाल- ज्ञानेश कुमार को पता है, राजनीति फायदा हो तो कौन लोग हैं,आगे क्या करेंगे?

जवाब- ये जो मैं कर रहा हूं ये मेरा काम नहीं है। मेरा काम डेमोक्रेटिक में पार्टीशिपेट करने का है, रक्षा करने का नहीं। ये काम न्याय व्यवस्था का है वो नहीं कर रहे इसलिए मैं कर रहा हूं।

11:39 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: राहुल गांधी दे रहे सवालों के जवाब

सवाल- वोट चोरी सामने आ रही, लेकिन आयोग एक्शन नहीं ले रहा

जवाब- हमारा काम आपके सामने सच्चाई रखने का है। चुनाव आयोग के अलावा दूसरी संस्थाएं भी हैं। उन्हें ध्यान देना चाहिए।

11:31 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए। जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन स्वचालित रूप से दाखिल किए गए। कर्नाटक के बाहर, विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में नंबरों को हटाने के लिए किया गया और यह कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया।

11:30 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: कर्नाटक के नंबर नहीं अलग अलग राज्य के नंबर

राहुल गांधी ने प्रेंजेटशन से एक वोटर लिस्ट दिखाई जिसमें मोबाइल नंबर दिए गए थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह नंबर कर्नाटक के हैं ही नहीं। राहुल ने कहा कि ये नंबर किसी अन्य राज्यों के हैं। इससे जिनके वोट कटे उनको पता ही नहीं चला।

11:22 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: राहुल गांधी ने शुरू की प्रेस कांफ्रेंस

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस मंच पर ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सत्य पर आधारित न हो। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता हूं, मैं अपने संविधान से प्यार करता हूं, मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और मैं उस प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत प्रमाण पर आधारित न हो।

10:45 (IST) 18 Sep 2025
Rahul Gandhi Press Conference Live Update: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेस से पहले किया पोस्ट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुछ ही देर में दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें लिखा है कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं।

First published on: Sep 18, 2025 10:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.