---विज्ञापन---

देश

‘कपड़ा उद्योग में OBC को कोई प्रतिनिधित्व नहीं…’, राहुल गांधी बोले हुनर की कोई कद्र नहीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा मुझे कपड़ा फैशन उद्योग में आज तक एक भी ओबीसी प्रतिनिधि नहीं मिला। मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 12, 2025 14:22
Rahul Gandhi on OBC in fashion industry
Rahul Gandhi on OBC in fashion industry

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अन्य उद्योगों की तरह कपड़ा अैर फैशन क्षेत्र में बहुजनों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बहुजन न तो शिक्षा ग्रहण कर पाए और न आगे बढ़ पाए। ये काबिल होते हुए भी अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे हुए अभिमन्यु हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने 5 अप्रैल को एक कपड़ा डिजाइन फैक्ट्री का दौरा किया था। जिसका वीडियो उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर साझा किया।

हुनर की कोई कद्र नहीं

वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने आज कपड़ा डिजाइन के क्षेत्र में किसी ओबीसी को नहीं देखा। यह मुझे विक्की ने बताया है। एक युवा जिसने अपने हुनर के दम पर इस क्षेत्र में अपना व्यापार बनाया है। उनकी फैक्ट्री के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई धागे से जादू बुनते हैं। मगर हुनर की कोई कद्र नहीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पुरी में BJP सांसदों-विधायकों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

चक्रव्यूह को तोड़ने की लड़ाई

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बाकी उद्योगों की तरह कपड़ा और फैशन क्षेत्र में बहुजनों के पास कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था कि विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर मैं उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं। भारतीय युवाओं को असली हुनर दिखे। ये लोग काबिल और मेहनती है ताकि दुनिया को भारतीय युवाओं का असली हुनर पता चल सके। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरी लड़ाई इस चक्रव्यूह को तोड़ने की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 14/14 की कोठरी, सीसीटीवी… तहव्वुर राणा पर कैसे नजर रख रही एनआईए, इस बात का डर

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 12, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें