नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से नहीं डरते हैं और नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई से डरने वाले भी नहीं हैं।
राहुल गांधी ने कहा- सरकार दबाव डाल कर चुप कराना चाहती है। पीएम को जो करना है कर लें। हम डरने वाले नहीं हैं। हम पीएम मोदी से नहीं डरते। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा काम लोकतंत्र बचाना है। हम इनके खिलाफ खड़े रहेंगे।
#WATCH वह हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि हम पर थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा लेंगे लेकिन हम चुप नहीं होने वाले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जो कर रहे हैं वह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है हम उसके ख़िलाफ़ खड़े रहेंगे: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/l2PbYC8fli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
---विज्ञापन---
सांसद भवन पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार हम पर दबाव बनाकर हमें चुप कराना चाहती है, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं हम उसके खिलाफ खड़े रहेंगे।
वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता संबित पात्रा का कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ED की कार्रवाई से क्यों डर रही है। कांग्रेस अपने आप को कानून से ऊपर मानती है। कांग्रेस ना रण कर पाएगी और ना रन। पात्रा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और रण एकसाथ नहीं हो सकते। भ्रष्टाचार हुआ है, तो पकड़े जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले नैशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ की और उसके बाद नैशनल हेरल्ड की बिल्डिग में यंग इंडिया का दफ्तर सील कर दिया है। कांग्रेस ने हालांकि इसका विरोध किया लेकिन एजेंसी ने दफ्तर को अस्थाई रूप से सील कर दिया है।