---विज्ञापन---

G20 Summit से पहले 5 दिनों के यूरोप दौरे पर राहुल गांधी, यहां जानें उनका पूरा शेड्यूल

Rahul Gandhi Europe Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को 5 दिनों के यूरोप दौरे पर रवाना हुए। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी 4 देश ब्रुसेल्स, फ्रांस, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 6, 2023 10:36
Share :
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Europe Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को 5 दिनों के यूरोप दौरे पर रवाना हुए। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी 4 देश ब्रुसेल्स, फ्रांस, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी का यूरोप में ये है कार्यक्रम

  • 7 सितंबर को राहुल गांधी ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के एक समूह से मिलेंगे। साथ उनका हेग में भी इसी तरह की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।
  • 8 सितंबर को राहुल गांधी पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे।
  • 9 सितंबर को राहुल गांधी पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में शामिल होने का भी कार्यक्रम है।
  • इसके बाद फ्रांस के बाद राहुल गांधी का नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है। कांग्रेस नेता 10 सितंबर को ओस्लो में एक प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का आज से दो दिवसीय इंडोनेशिया दौरा, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

---विज्ञापन---

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ये यूरोप दौरा उस समय हो रहा है जब देश में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें दुनियाभर के ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष या फिर उनकी सरकार के प्रतिनिधि हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा खूब खबरों में रहती है। दरअसल राहुल गांधी अपनी विदेश दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर रहते हैं। ऐसे में लोगों की नजर इस बार भी उनके भाषणों और बयानों पर रहेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- G20 समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा, दिल्ली से दुनिया को मिलेगा ये संदेश

गौरतलब है कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी पिछले दिनों ब्रिटेन और फिर अमेरिकी के दौरे पर थे। ब्रिटेन में दिए उनके बयानों ने भारत में जमकर सियासी घमासान मचा है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर विदेशी जमीन पर भारत की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था।

 

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 06, 2023 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें