राहुल को लालू ने सिखाया था मटन बनाना
इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे लालू के घर राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान मटन बनाना सीखा। ऐसा कहा जा रहा है कि लालू ने मटन बनाने के लिए बिहार से बकरे का मांस मंगाया था। इसी दौरान राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव ने मटन बनाया सिखाया था।
किचन में लालू प्रसाद ने उन्हें (राहुल गांधी) मटन की सीक्रेट रेसिपी बताई। इस दौरान राहुल गांधी बारी-बारी से सारे मसाले भी डालते रहे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी वहीं मौजूद थीं। इस दौरान राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव दोनों ही बारी-बारी से कलछी चलाते दिखे।
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर जननायक राहुल गांधी जी की दिलचस्प बातचीत।
पूरा वीडियो: https://t.co/lmsuwGAVUr pic.twitter.com/WcEHWBsgvF
---विज्ञापन---— Congress (@INCIndia) September 2, 2023
मटन बनने के दौरान चली बातचीत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किचन में मटन बनने के दौरान राहुल गांधी लगातार राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से राजनीति के गुर भी सीखे। इस दौरान दोनों में राजनीति पर जमकर बातचीत हुई। इसके बाद राहुल गांधी मटन लेकर प्रियंका गांधी के घर भी गए और उन्हें भी खाने के लिए दिया।
इस दौरान राहुल गांधी ने मीसा ने मुस्कुराते हुए कहा भी था- ‘आप मटन मेरी बहन के लिए थोड़ा सा दे देना।’ इस दौरान राहुल गांधी के पूछने पर लालू ने बताया कि उन्होंने छठी अथवा सातवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान पहली बार खाना बनाया था।
मटन बनने के दौरान राहुल ने लालू से पूछा था- ‘राजनीतिक मसाला क्या है?’ इसके जवाब में लालू प्रसाद ने कहा था कि संघर्ष ही राजनीतिक मसाला है। हालांकि, इसके बाद भी राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत का दौर चलता रहा। इसके बाद लालू और राहुल ने साथ मिलकर खाना खाया।
लालू को पसंद है थाई फूड
मटन बनने के दौरान राहुल गांधी के पूछने पर लालू प्रसाद ने बताया था कि उन्हें थाई फूड पसंद है। इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि मेरी बहन (प्रियंका गांधी) यह खाना अच्छा बनाती है।
INDIA गठबंधन की चौथी बैठक भोपाल में करने की तैयारी, निशाने पर होगा ‘कोई और’
वहीं, यह वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है- ‘लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है – खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। अपने घर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मेरा बहुत आह्लाद से स्वागत किया। प्यार से सिखाते हुए, बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया।’