Radha Vembu Richest Indian Self Made Business Woman: Naykaa की फाल्गुनी नायर को पछाड़कर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिजनेस वूमेन का खिताब जोहो कॉर्पोरेशन की फाउंडर राधा वेम्बू को मिला है। 36 हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 50 वर्षीय राधा हुरुन रिच लिस्ट 2023 की हालिया रिपोर्ट में पहले नंबर पर हैं। राधा देश के 100 सबसे अमील लोगों की सूची में 44वें स्थान पर हैं। फाल्गुनी 22500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ इस सूची में 86वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: Hema Malini Birthday: कभी ‘ड्रीम गर्ल’, कभी ‘सुजाता’ तो कभी ‘आयशा’, इतने नामों से आखिर क्या है हेमा मालिनी का नाता?
हेड ऑफिस अमेरिका में और 9 देशों में 12 ऑफिस
राधा वेम्बू सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कॉर्पोरेशन की फाउंडर हैं। यह कंपनी उनके भाई श्रीधर वेम्बू की थी, जिसका नाम एडवेंटनेट था, लेकिन 1996 में इसका नाम बदलकर जोहो कर दिया गया है। तब से वह अपने दोनों भाइयों श्रीधर और शेखर के साथ मिलकर इस कंपनी को आगे बढ़ा रही हैं। जोहो सॉफ्टवेयर कंपनी है। कंपनी का एक बड़ा ऑफिस चेन्नई में है, लेकिन इसका हेड ऑफिस अमेरिका के ऑस्टिन में है, जो 375 एकड़ में फैला है। दुनिया भर के 9 देशों में कंपनी के करीब 12 ऑफिस हैं।
यह भी पढ़ें: बिग-बी ने PM मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं नहीं आ पाउंगा’, प्रधानमंत्री ने जवाब देकर किया आमंत्रित
2 भाइयों के साथ मिलकर मुकाम हासिल किया
राधा वेम्बू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता मद्रास हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर थे। उन्होंने चेन्नई में स्कूली पढ़ाई की और फिर उन्होंने प्रतिष्ठित IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट की डिग्री ली। राधा शादीशुदा हैं और उनक एक बच्चा भी है। वह चेन्नई में रहती हैं। कंपनी में राधा की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है। वह कंपनी में ईमेल सर्विस, जोहो मेल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट और कॉर्पस फाउंडेशन की निदेशक भी हैं। राधा जानकी हाईटेक एग्रो प्राइवेट नामक एग्रीकल्चर NGO की डायरेक्टर हैं।
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 की कम लागत को देख अमेरिका भी हैरान, इसरो से तकनीक खरीदना चाहता है नासा
250 मेंबर्स की टीम के साथ संभालती मैनेजमेंट
राधा एक रियल एस्टेट कंपनी भी संभालती हैं। ग्लोबल लेवल पर माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे टॉप कंपनियों को टक्कर देते हुए जोहो दुनिया के टॉप-5 बिजनेस ईमेल प्रॉवाइडर्स में से एक है। इसका श्रेय राधा वेम्बू को ही जाता है। राधा जोहो वर्कप्लेस को मैनेज करती हैं, जिसमें 250 सदस्यों की टीम है। राधा के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनको लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। जोहो इस समय वॉट्सऐप की प्रतिद्वंदी ऐप के बीटा वर्जन पर काम कर रही है, जिसका नाम अरात्ताई, मतलब चैट यानी बातचीत है।