नई दिल्ली: पूर्व आईपीएल चैयरमैन ललित मोदी अपनी मां के साथ सपंत्ति विवाद में उलझे हुए हैं। ये विवाद काफी दिनों से चल रहा है। एक बार फिर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। व्यवसायी ललित मोदी, उनकी मां बीना मोदी और उनके भाई-बहनों के बीच पारिवारिक संपत्ति विवाद है।
ललित मोदी के तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे कोर्ट में मौजूद हैं तो वहीं उनकी मां और बहन की तरफ से कपिल सिब्बल केस लड़ रहे हैं। सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे ने कहा कि उन्होंने एक आवेदन दिया है। साल्वे ने आगे कहा कि इस मामले में दो साल में कोई बैठक नहीं हुई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए जस्टिस आरवी रवींद्र को नियुक्त किया है।