Priyanka Gandhi speak bloodshed and violence in Gaza by Israel: इजराइल और हमास में कई दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध में अबतक दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो गई है। इजराइल और हमास के बीच अभी तक युद्ध थमा नहीं है। मीडिया में ऐसी कई रिपोर्ट सामने आईं, जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया कि इजराइल के हमले में गाजा में हजारों बच्चों की बरहमी से हत्या हो गई है। इसको लेकर यूएन समेत कई देशों ने इजराइल की आलोचना की। इजराइल और हमास युद्ध में इतना खून-खराबा और मारकाट देखने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अंतराराष्ट्रीय कानून नहीं है। जिसका उल्लंघन नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर कब जागेगी इंसानियत।
ये भी पढ़ें: ‘या तो मुझे मौत दे देना या जीत’, ED की रेड के बाद रो पड़े कांग्रेस विधायक, देखें वीडियो
कब जागेगी इंसानियत?
गाजा में लागतार इजराइल के हमले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भड़क कर कहा कि इंसानियत कब जागेगी? ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है, जिसका वहां उल्लंघन नहीं हुआ हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दशकों से चले आ रहे इजराइली-फिलिस्तीनी संघर्ष में गाजा में मरने वालों की बढ़ती संख्या चौकाने वाली है। हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस युद्ध में 7,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए है। एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा कि गाजा में 7,000 लोगों की हत्या के बाद भी खून-खराबे और हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है।
ये भी पढ़िए: ‘मुसलमान क्राइम में नंबर-1 हैं’, AIUDF के प्रमुख अजमल अपने बयान पर कायम, बोले- यही हकीकत
ऐसी कोई सीमा नहीं है, जिसे पार नहीं किया गया हो
उन्होंने कहा कि इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे। प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है जिसका उल्लंघन न किया गया हो। ऐसी कोई सीमा नहीं है, जिसे पार नहीं किया गया हो। ऐसा कोई नियम नहीं है जिसका उल्लंघन नहीं किया गया हो। कितनी जानें और कितने बच्चों की बलि चढ़ाने के बाद, कब जागेगी इंसानियत? क्या इंसान होने का एहसास बाकी है? क्या कभी था?” बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अचनाक हमला कर दिया था, इस हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। हमास ने गाजा में 220 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है। इजराइल ने जवाबी हमला कर गाजा में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया।