---विज्ञापन---

श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ: चेन्नई में पीएम मोदी बोले- इस मठ ने मेरे जीवन में अहम भूमिका निभाई

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शिरकत की। उनके साथ गवर्नर आरएन रवि भी थे। मठ में पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने खड़े होकर उन्हें नमन किया। इस दौरान मठ की तरफ से पीएम मोदी को […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 8, 2023 17:43
Share :
Narendra Modi, Sri Ramakrishna Math, Chennai, Tamil Nadu

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शिरकत की। उनके साथ गवर्नर आरएन रवि भी थे। मठ में पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने खड़े होकर उन्हें नमन किया। इस दौरान मठ की तरफ से पीएम मोदी को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भी भेंट की गई।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘रामकृष्ण मठ का मैं बहुत सम्मान करता हूं। इस मठ ने मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रामकृष्ण मठ चेन्नई में 125वीं वर्षगांठ मना रहा है। ये मुझे खुशी का एक और कारण देता है। मैं तमिल भाषा, संस्कृति और चेन्नई के माहौल से प्यार करता हूं।’

---विज्ञापन---

प्राचीन विचार नई पीढ़ी तक पहुंच रहे

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे विवेकानंद हाउस जाने का मौका मिला। कन्याकुमारी में प्रसिद्ध शिला पर ध्यान करते हुए, स्वामी जी ने अपने जीवन के उद्देश्य की खोज की। मैं प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं यह देख कर खुश हूं कि प्राचीन विचार नई पीढ़ी तक पहुंच रहे हैं।

एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना पर काम करता है मठ

पीएम मोदी ने कहा कि देश भर के लोगों के पास हजारों वर्षों से एक राष्ट्र के रूप में भारत की स्पष्ट अवधारणा थी। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना है। यह वही भावना है जिसके साथ रामकृष्ण मठ काम करता है।

पीएम ने कहा कि देश ने अगले 25 साल को अमृत काल बनाने की ठान ली है। इस अमृत काल का उपयोग पांच विचारों – पंच प्राणों को आत्मसात करके महान चीजों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। जो है विकसित भारत बनाना, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना, अपनी विरासत का जश्न मनाना, एकता को मजबूत करना और अपने विचारों पर ध्यान केंद्रित करना।

यह भी पढ़ें: रूस से जंग के बीच यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन 10 अप्रैल को भारत आएंगी, पीएम मोदी से मांग सकती हैं मदद

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 08, 2023 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें