---विज्ञापन---

‘तुष्टीकरण पर नहीं अब संतुष्टीकरण पर बल…’, पीएम मोदी ने सिलवासा को दी नमो अस्पताल की सौगात

Dadra and Nagar Haveli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा पहुंचे। यहां उन्होंने नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उन वर्कर्स से भी बात की, जो इसके निर्माण में लगे हुए थे। इसके बाद वे एक जनसभा में पहुंचे, जहां उनका लोगों […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 26, 2023 11:52
Share :
Narendra Modi, NAMO Medical Education & Research Institute, Silvassa, Dadra and Nagar Haveli
NAMO Medical Education & Research Institute

Dadra and Nagar Haveli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा पहुंचे। यहां उन्होंने नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उन वर्कर्स से भी बात की, जो इसके निर्माण में लगे हुए थे। इसके बाद वे एक जनसभा में पहुंचे, जहां उनका लोगों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 4,873 करोड़ की लागत से 96 प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में तुष्टीकरण पर नहीं संतुष्टीकरण पर बल दिया जा रहा है। जब सरकार खुद लोगों के दरवाजे तक जाती है तो भेदभाव खत्म होता है, भ्रष्टाचार खत्म होता है, भाई-भतीजावाद खत्म होता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Saurashtra Tamil Sangamam: पीएम मोदी बोले- भारत कठिन हालातों में भी कुछ नया करने की ताकत रखता है

अब ये सिलवासा पहले जैसा नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे फिर लगभग 5,000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने का मौका मिला है। आज जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है उनमें से कई का शिलान्यास का मौका आपने मुझे ही दिया था। उन्होंने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि इतने छोटे क्षेत्र में चहुं दिशा में आधुनिक विकास कैसे होता है, ये हमने देखा है। अब हमारा सिलवासा पहले वाला नहीं है ये अब कॉस्मोपॉलिटन हो गया है। हिन्दुस्तान का कोई कोना नहीं होगा जिसके लोग सिलवासा में न रहते हों।

और पढ़िए – PM Modi In Kerala: पीएम मोदी ने डिजिटल सांइस पार्क का किया उद्घाटन, कहा- केरल जागरूक और समझदार लोगों का प्रदेश

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के दशकों दशक बीत गए लेकिन दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना। जिन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया उन्हें यहां के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की चिंता कभी नहीं हुई। वे समझते थे कि इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश का विकास करके उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।

पिछले 9 वर्षों में हमने देश में एक नई कार्यशैली विकसित की है। अब जिस कार्य की नींव रखी जाती है, उसे तेजी से पूरा करने का भी भरसक प्रयास किया जाता है। एक काम पूरा करते ही हम दूसरा काम शुरू कर देते हैं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें