---विज्ञापन---

‘बम बेचने निकला पाकिस्तान पर नहीं मिल रहे खरीददार…’, मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM Modi का पलटवार

PM Modi on Pakistan Bomb: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं के विवादिन बयान आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं। सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान पर बयान दिया तो पीएम मोदी ने भी अपनी रैली में इस मौके का जमकर फायदा उठाया और कांग्रेस को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 11, 2024 12:29
Share :
PM Modi Mani Shankar Ayiar

PM Modi onMani Shankar Aiyar Pakistan Remark: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने जबरदस्त जवाब दिया है। ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए मणिशंकर अय्यर को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

लोगों को डरा रही है कांग्रेस

---विज्ञापन---

ओडिशा के कंदमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग एक बार फिर से लोगों को डरा रहे हैं कि संभलकर चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीएम ने कहा, ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा से यही रवैया रहा है।

पाकिस्तान के परमाणु बम पर बोले पीएम मोदी

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के परमाणु बम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के हालात ऐसे हैं कि बम को संभालना भी उसके बसका रोग नहीं है। अब तो वो बम बेचने के लिए निकले हैं कि कोई खरीदने वाला मिल जाए। मगर लोगों को मालूम है कि क्वालिटी में दम नहीं है। वो फिर भी बिकता नहीं है।

मणिशंकर अय्यर का बयान

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर ने विवादिन बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और हमें पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और कोई भी पागल उसका इस्तेमाल कर सकता है। मणिशंकर अय्यर का ये बयान आग की तरह वायरल हो गया। ऐसे में सैम पित्रोदा के बाद सित्तारूढ़ दल ने मणिशंकर अय्यर के बयान को भी चुनावी एजेंडा बना लिया है।

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: May 11, 2024 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें