PM Modi onMani Shankar Aiyar Pakistan Remark: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने जबरदस्त जवाब दिया है। ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए मणिशंकर अय्यर को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
लोगों को डरा रही है कांग्रेस
ओडिशा के कंदमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग एक बार फिर से लोगों को डरा रहे हैं कि संभलकर चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीएम ने कहा, ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा से यही रवैया रहा है।
पाकिस्तान के परमाणु बम पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के परमाणु बम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के हालात ऐसे हैं कि बम को संभालना भी उसके बसका रोग नहीं है। अब तो वो बम बेचने के लिए निकले हैं कि कोई खरीदने वाला मिल जाए। मगर लोगों को मालूम है कि क्वालिटी में दम नहीं है। वो फिर भी बिकता नहीं है।
#WATCH | While addressing a public meeting in Odisha's Kandhamal, PM Narendra Modi says, "Time and again Congress try to scare its own country. They say 'sambhal ke chalo Pakistan ke pass atom bomb hai. Ye mare pade log, desh ke man ko bhi maar rahe hain'. They talk about… pic.twitter.com/DmbBWnZpfX
— ANI (@ANI) May 11, 2024
मणिशंकर अय्यर का बयान
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर ने विवादिन बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और हमें पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और कोई भी पागल उसका इस्तेमाल कर सकता है। मणिशंकर अय्यर का ये बयान आग की तरह वायरल हो गया। ऐसे में सैम पित्रोदा के बाद सित्तारूढ़ दल ने मणिशंकर अय्यर के बयान को भी चुनावी एजेंडा बना लिया है।