---विज्ञापन---

कितना होगा बाइडेन के होटल के कमरे का किराया? कितनी दूरी पर ठहरेंगे ‘दुश्मन’ जिनपिंग? यहां जानें सबकुछ

US President Joe Biden Hotel G 20 Summit: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आ रहे हैं। उनके ठहरने का इंतजाम दिल्ली के आइटीसी मौर्या होटल में किया गया है। इस होटल में जो बाइडेन […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 29, 2023 12:55
Share :
US President Joe Biden
US President Joe Biden

US President Joe Biden Hotel G 20 Summit: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आ रहे हैं। उनके ठहरने का इंतजाम दिल्ली के आइटीसी मौर्या होटल में किया गया है। इस होटल में जो बाइडेन के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन के नजदीक होटल ताज में ‘दुश्मन’ देश चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी ठहरेंगे।

स्वागत का होगा विशेष इंतजाम

यहां पर उनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को बेहद करीने से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही कई सारे ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन को कई महीनों तक याद रहेंगे। खाने-पीने के अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत की भी विशेष तैयारी की जा रही है।

बेस्ट शेफ परोसेंगे खाना

बताया जा रहा है कि आइटीसी मौर्या होटल में रुकने वाले जो बाइडेन के लिए खाने-पीने का विशेष इंतजाम किया जाएगा। देश के बेस्ट शेफ उनके लिए खाना परोसेंगे। स्वादिष्ट व्यंजन इस तरह बनाया जा रहा है, जिससे कई दिनों तक इसके स्वाद को याद रखें। यही वजह है कि होटल में बेस्ट शेफ को बुलाया गया है। व्यंजन को लेकर मीनू तैयार कर लिया गया है।

बाइ़डेन के निजी शेफ भी रहेंगे मौजूद

होटल में भारतीय शेफ के अलावा अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी शेफ भी आएंगे। होटल तो अपने स्तर पर जो बाइडेन के खाने-पीने का खास इंतजाम तो कर ही रहा है, साथ ही खासतौर से बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी की जा रही है। वहीं, होटल मौर्या को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है।

गौरतलब है कि  होटल मौर्या का हर दिन का शुल्क आठ से दस लाख रुपये है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। कुल मिलाकर तीन दिनों के रहने के दौरान 30 लाख रुपये का खर्च तो सिर्फ कमरे के किराये पर आएंगे।

 

ताज में ठहरेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

होटल मौर्या नजदीक वाले होटल ताज में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ठहरने का इंतजाम किया गया है। होटल में खाने-पाने के अलावा सजा-सज्जा विशेष तौर पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय व्यंजनों को भी यहां परोसा जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मांग के अनुसार भी खाना तैयार किया जाएगा। यानी वह भारतीय के साथ चीनी खाना को भा लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, होटल में ठहरने वाले स्थान को सोने-चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है।

यहां पर बता दें कि जी-20 में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों को दिल्ली और गुरुग्राम के 18 होटलों में ठहराया जाएगा। ऐसे में इन होटलों में बुकिंग लेना बंद कर दिया गया है। कुल मिलाकर 8,9 और 10 सितंबर तक इन 18 होटलों में सिर्फ वीवीआईटी मेहमानों को ही बुकिंग मिलेगी।

 

First published on: Aug 29, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें