---विज्ञापन---

देश

Terrorist Attack: पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड, जम्‍मू में एक आतंकी ढेर

Poonch Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना पर हमला बोला। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 23, 2023 11:54
Indian Army Search Operation
Indian Army Search Operation

Poonch Terrorist Attack : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह बार-बार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैला रहा है, लेकिन भारतीय सेना हर बार पाक की करतूतों को नाकाम कर दे रही है। घाटी में छुपे आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। सुरक्षा बलों के जवान जमीन और आसमान दोनों जगहों से तलाशी में जुटे हुए हैं। इस बीच पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों आतंकवादियों ने पुंछ-राजौरी हाइवे पर भारतीय सेना की दो गाड़ियों को अपना निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए और दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी घाटी के जंगलों में जाकर कहीं छुप गए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। हालांकि, अभी तक आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बलूचिस्तान में आतंकी हमला, पूर्व चीफ जस्टिस की हत्या

पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी

सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में सेना के जवानों का तलाशी अभियान जारी है। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी आतंकवादियों को खोजा रहा है। आतंकियों को बिल से निकालने के लिए राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बैन कर दी गई हैं। अब मदद पहुंचाने के लिए आतंकियों से न तो कोई संपर्क कर पाएगा और न ही आतंकी किसी से सहायता मांग पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मारा गया आतंकी

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू के खौर और अखनूर में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना के सूत्रों का कहना है कि देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से आधी रात को चार आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर भारतीय सेना ने गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया।

First published on: Dec 23, 2023 08:03 AM

संबंधित खबरें