---विज्ञापन---

देश

पूनम गुप्ता कौन? जो बनीं RBI की नई डिप्टी गवर्नर; जानें इनके बारे में सबकुछ

केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को NCAER की महानिदेशक पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। जानिए क्या है उनकी शिक्षा, करियर और उपलब्धि।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 2, 2025 21:19

केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (NCAER) की महानिदेशक पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। पूनम गुप्ता एमडी पात्रा की जगह लेंगी, जो जनवरी में रिटायर हो गए थे।आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल RBI में तीन तीन अन्य डिप्टी गवर्नर हैं, जिसमें एम. राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर और स्वामीनाथन जे का नाम शामिल है।

कौन हैं पूनम गुप्ता?

पूनम गुप्ता ने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और पीएच.डी. प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है।

---विज्ञापन---

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (यूएसए) में पढ़ाया है। इसके अलावा, वे ISI दिल्ली में विजिटिंग फैकल्टी भी रही हैं। इसके साथ ही वह NIPFP में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और ICRIER में प्रोफेसर रह चुकी हैं।

इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य, 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक, NIPFP और जीडीएन (ग्लोबल डेवलपमेंट नेटवर्क) के बोर्ड में सदस्य और विश्व बैंक के ‘गरीबी और समानता’ तथा ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ के लिए सलाहकार समूहों की सदस्य भी रही हैं।

---विज्ञापन---

EXIM बैंक अवॉर्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं पूनम

साल 1998 में  पूनम गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएच.डी. शोध के लिए EXIM बैंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। IMF और विश्व बैंक में करीब दो दशकों तक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्य किया है। साल 2021 में NCAER (National Council of Applied Economic Research) में शामिल हुईं।

पूनम गुप्ता की शिक्षा

  • अर्थशास्त्र में पीएच.डी. – मैरीलैंड विश्वविद्यालय, कॉलेज पार्क (1998)
  • विशेषज्ञता: मैक्रोइकॉनॉमिक्स, अंतर्राष्ट्रीय वित्त और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
  • अर्थशास्त्र में एम.ए. – मैरीलैंड विश्वविद्यालय, कॉलेज पार्क (1995)
  • अर्थशास्त्र में एम.ए. – दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (1991)
  • अर्थशास्त्र में बी.ए. – हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (1989)

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 02, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें