---विज्ञापन---

PNB Scam: कोर्ट से नीरव मोदी को एक और झटका, 71 करोड़ की प्रॉपर्टी को रिलीज करने का दिया आदेश

Court gives order to release 18 properties of Nirav Modi: पीएनबी घोटाले के सिलसिले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को एक और झटका लगा है। एक स्पेशल कोर्ट ने उनकी 71 करोड़ की प्रॉपर्टी को रिलीज करने का आदेश दिया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 23, 2023 10:22
Share :

Court gives order to release 18 properties of Nirav Modi: एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसकी कंपनियों से जुड़ी 71 करोड़ रुपये से अधिक की 18 संपत्तियों को बैंक और परिसमापक( liquidators, कंपनी की संपत्ति बेचने का अधिकार) के पक्ष में जारी किया जाए।

7 हजार करोड़ के नुकसान का दावा 

बैंक ने एक दावेदार के रूप में और बैंकों के एक यूनियन रेप्रेसेंटिव के रूप में ईडी द्वारा कुर्क की गई कुछ प्रॉपर्टी पर दावा करने की मांग की थी, जिसमें कहा गया था कि आरोपियों के कथित कृत्यों की वजह से उन्हें 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था।

---विज्ञापन---

कई कीमती वस्तुएं शामिल

बैंक ने उन संपत्तियों को जारी करने या बहाल करने की मांग की, जो सुरक्षित, गिरवी, बंधक और जब्ती से मुक्त हैं। इनमें 18 संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें हांगकांग और दुबई से प्राप्त भारत डायमंड बोर्स के संरक्षक के पास मौजूद कीमती वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक है, आभूषणों के 16 टुकड़े जो एक फाइव स्टार होटल में प्रदर्शन स्टॉक का हिस्सा थे, कुर्ला में एक ऑफिस और आठ 26 लाख रुपये कीमत की बेंटले कार शामिल हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 Whtasapp Channel

पीएनबी केस का सामना कर रहे नीरव मोदी

कोर्ट ने निर्देश दिया कि नीरव मोदी की दो कंपनियों, फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल लिमिटेड और पीएनबी के लिए नियुक्त परिसमापक(liquidator) को जारी की जाएं। बता दें कि पीएनबी मामले से संबंधित आरोपों का सामना करने के लिए अधिकारियों द्वारा उन्हें भारत में प्रत्यर्पित करने की मांग के बाद नीरव मोदी, वर्तमान में ब्रिटेन में प्रत्यर्पण कार्यवाही(extradition proceedings) का मुकाबला कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 23, 2023 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें