---विज्ञापन---

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana क्या है, जिसे पीएम मोदी ने किया लॉन्च, किसानों को होंगे ये फायदे

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana; पीएम मोदी ने मंगलवार को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया। इससे किसानों को कई फायदे होंगे।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 13, 2024 14:17
Share :
pm modi launched pm surya ghar muft bijli yojana
पीएम मोदी ने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को किया लॉन्च

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana Launched : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी यानी आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर एक करोड़ घरों को रोशन करना है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

किसानों को हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

पीएम मोदी ने कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।

‘लोगों पर लागत का नहीं पड़ेगा बोझ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ठोस सब्सिडी, जो सीधे लोगों के बैंक खातों में दी जाएगी, से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल में एकीकृत किया जाएगा, जिससे और सुविधा होगी।

सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त बिजली योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही, इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी, विधानसभा चुनाव के परिणामों ने बता दिया लोकसभा के लिए जनता का मूड

पीएम मोदी ने युवाओं से की खास अपील

प्रधानमंत्री ने लोगों से सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।

पीएम मोदी ने राम मंदिर उद्घाटन के बाद योजना का किया था ऐलान

बता दें कि पीएम मोदी ने 22 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली आने पर पीएम सूर्योदय योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस योजना का लक्ष्य गरीब और मध्यम वर्ग को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देना है।

अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में घोषणा की थी कि हमारी सरकार की एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली लगवाना होगा।

यह भी पढ़ें: ‘आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून’, लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

First published on: Feb 13, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें