अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपनी फैमिली के साथ भारत दौरे पर पहुंचे है। वेंस 4 दिन तक भारत में रहेंगे, इस दौरान वे आगरा और जयपुर का दौरा भी करेंगे। सोमवार को उन्होंने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया। इसके बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से हुई। मुलाकात के लिए वेंस उनके आवास पर पहुंचे थे, जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चे भी मौजूद रहे।
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि एशिया के बाजारों पर इसका असर पड़ सकता है। हालांकि अमेरिका अपने फैसले पर 3 महीने के लिए रोक भी लगा चुका है। ऐसे में वेंस का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने पर भले ही अस्थायी रोक लगा दी गई है, लेकिन मोदी सरकार इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है।
🚨 BREAKING NEWS
New Delhi — US Vice President JD Vance arrives at PM Modi’s residence, 7 Lok Kalyan Marg (7 LKM) 🎯 pic.twitter.com/b0WatmR9C3
---विज्ञापन---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 21, 2025
दिल्ली में जोरदार स्वागत
इससे पहले वेंस का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का जोरदार स्वागत किया। पालम एयरपोर्ट पर ही वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान टैरिफ और बाकी मुद्दों पर चर्चा हुई।
Indian PM Modi Hosts JD Vance and Family at Delhi Residence pic.twitter.com/1gXMSjBNaq
— Briefly (@Brieflybynewj) April 21, 2025
मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। अमेरिका ने हाल ही में भारतीय आयातित सामान को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा था कि अगर ट्रंप की ओर से लगाई गई 3 महीने की रोक को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो भारतीय निर्यात पर 10 के बजाय 26 फीसदी टैरिफ लागू होगा।
#WATCH | PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/cbKUrPsjkv
— ANI (@ANI) April 21, 2025
जेडी वेंस अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हैं। माना जा रहा था कि नई दिल्ली और वाशिंगटन अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर सकते हैं। भारत और यूएस के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को मजबूत करने के लिए बात हुई। दोनों नेताओं ने आपसी कल्याण पर केंद्रित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार रखे।
#WATCH | Delhi | US Vice President JD Vance and his family leave from 7 LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi after holding a bilateral meeting. pic.twitter.com/zR7PeNnTjX
— ANI (@ANI) April 21, 2025