---विज्ञापन---

देश

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिलेंगे पीएम मोदी, इस दिन का दिया न्योता

भारतीय टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 3, 2025 22:05

भारतीय टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

वहीं, अब भारतीय महिला खिलाड़ियों की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया की खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 5 नवंबर को दिल्ली में महिला टीम से मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात ना सिर्फ टीम की उपलब्धि है बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का एक पल था. इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की भी शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है.

महिला क्रिकेट का अनुभव जानेंगे पीएम मोदी

माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान महिला टीम की खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे और उनके अनुभव के बारे में जानेंगे. पीएम मोदी के साथ महिला खिलाड़ियों की ये मुलाकात एक यादगार पल साबित होगी. महिलाओं के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश में गर्व और जश्न का माहौल बना दिया था. भारतीय महिला टीप पर अब इनामों की भी बारिश हो रही है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पहले ही महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार घोषित कर चुका है.

पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

पीएम मोदी ने लिखा था, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी. टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां.’

First published on: Nov 03, 2025 09:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.