AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर है। मंगलवार को उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगला AI एक्शन शिखर सम्मेलन भारत में होगा। पीएम मोदी ने आह्वान किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने के वैश्विक तौर पर प्रयास करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि वे स्थायी एआई के लिए परिषद में एआई फाउंडेशन का निर्णय लिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हैं। भारत अगले एआई समिट की मेजबानी करके खुश होगा।
यह भी पढ़ें:प्रयागराज की तरह वाराणसी में उमड़ी भारी भीड़, गंगा आरती को लेकर प्रशासन ने लिया ये फैसला
एआई हमारी अर्थव्यवस्था के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। इससे हमारे समाज और सुरक्षा को भी नया आकार मिल रहा है। यह मानवता के लिए कोड लिख रहा है। फिलहाल हम एआई के शुरुआती युग में हैं। आने वाले समय में इससे मानवता के मार्ग को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया। मोदी ने एआई के प्रभाव को समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप किसी एआई ऐप पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी डालते हैं तो यह सरल भाषा में आपको उसका अर्थ समझा सकती है।
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐭𝐨 𝐡𝐨𝐬𝐭 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐀𝐈 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐒𝐮𝐦𝐦𝐢𝐭
---विज्ञापन---“I welcome the decision to set up the AI Foundation at the council for sustainable AI. India would be happy to host the next AI Summit.”
– PM @narendramodi At the Plenary Session of AI Action Summit… pic.twitter.com/VNwZ3Zrl1i
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 11, 2025
पीएम ने इन पॉइंट्स पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप उसी ऐप पर किसी शख्स की बाएं हाथ से लिखने की तस्वीर बनाने के लिए कहेंगे तो संभव है कि यह दाएं हाथ से लिखते हुए व्यक्ति को दिखाएगा। इस दौरान मोदी ने कई पॉइंट्स पर ध्यान देने की जरूरत बताई। मोदी ने ओपन सोर्स सिस्टम विकसित किए जाने पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि इससे ही विश्वास और पारदर्शिता बढ़ेगी। सभी को समान अवसर देने के लिए इस तकनीक का लोकतंत्रीकरण किया जाए। गलत सूचना, साइबर सिक्योरिटी और डीपफेक से जुड़ी चिंताएं के समाधान को लेकर भी मोदी ने अपनी बात रखी।