मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई की है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि पीएम मोदी संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में 26 मार्च को “छावा” फिल्म देखेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री और सांसद भी उनके साथ होंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी पहले भी इस ऑडिटोरियम में फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हो चुके हैं। तीन महीने पहले इस ऑडिटोरियम में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। अब ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके शामिल होने की खबर आ रही है।
ऐतिहासिक फिल्म है ‘छावा’
बता दें कि फिल्म ‘छावा’ एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी।
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने फिल्म ‘छावा’ की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के अहम भूमिका की भी तारीफ की थी। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि कैसे कैसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में सराहा गया। उन्होंने शिवाजी सावंत के ऐतिहासिक उपन्यास ‘छावा’ के बारे में भी बात की थी, जिसने कई पाठकों को संभाजी महाराज की बहादुरी से परिचित कराया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बात करते हुए कहा था कि ‘ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को इस मुकाम तक पहुंचाया है।’
शब्दों से परे सम्मान: विक्की कौशल
इसके बाद फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे शब्दों से परे सम्मान बताया था। पीएम मोदी के मुंह से अपनी फिल्म की तारीफ सुन विक्की कौशल खुशी से फूले नहीं समाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा था, ‘शब्दों से परे सम्मान। आपके प्रति बहुत बहुत आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदीजी।’