---विज्ञापन---

श्रीनगर-अरुणाचल में G20 बैठक पर पाक-चीन की आपत्तियों को PM मोदी ने किया खारिज, जानें और क्या बोले?

PM Modi Rejected Pak China Objections On G20 Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और चीन को साफ लहजे में चेतावनी दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन की ओर से श्रीनगर और अरुणाचल में G20 की बैठक जताई गई आपत्तियों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2024 16:53
Share :
PM Modi rejected Pak China's objections on G20 meeting

PM Modi Rejected Pak China Objections On G20 Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और चीन को साफ लहजे में चेतावनी दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन की ओर से श्रीनगर और अरुणाचल में G20 की बैठक जताई गई आपत्तियों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में बैठक करना स्वभाविक है।

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में चल रहे जी20 की बैठक का साकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया में जातिवाद, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी बोले- साइबर खतरों को गंभीरता से लेना होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने अवैध वित्तीय गतिविधियों और आतंक पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि साइबर खतरों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर आतंक या फिर क्राइम, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियां खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि अब आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए डार्कनेट, मेटावर्स, क्रिप्टोकरेंसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत 10वीं से पांच छलांग लगाकर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द भी भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को पहले भूखे लोगों वाले देश के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब अपना देश 2 अरब कुशल हाथों वाला है।

पीएम मोदी बोले- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा और तब तक भारतीयों के जीवन में किसी तरह का भ्रष्टाचार, किसी तरह का जातिवाद और किसी तरह की साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा। उन्होंने विश्व कल्याण के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ मार्गदर्शक सिद्धांत भी सकता है।

(Valium)

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 03, 2023 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें