---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी ने सिलवासा में दिया फिटनेस मंत्र, मोटापे को लेकर जताई चिंता, दिए ये सुझाव

PM Modi on Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मोटापे की समस्या का जिक्र किया। प्रधानंत्री ने कहा कि 2050 तक 44 करोड़ भारतीय मोटापे का शिकार होंगे। मोटापे को मात देने के लिए पीएम ने लोगों को फिटनेस मंत्र भी दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 7, 2025 22:28
Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। (फोटो क्रेडिट ANI)

PM Modi on Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोटापे के मुद्दे को उठाया और लोगों से खाना पकाने के तेल का सेवन 10 फीसदी तक कम करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने लोगों की जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, विशेषकर मोटापे की बढ़ती चिंता पर बात की। उन्होंने कहा कि मोटापा एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य खतरा बन गया है। इसके लिए उन्होंने एक हालिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि 2050 तक 44 करोड़ से अधिक भारतीय मोटापे से पीड़ित होंगे। पीएम मोदी ने इस आंकड़े को खतरनाक बताया और मोटापे को मात देने के लिए लोगों को फिटनेस मंत्र भी दिया।

क्या कहा पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह चिंताजनक आंकड़ा बताता है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकता है, जिससे यह संभावित रूप से जीवन के लिए खतरा बन सकता है।’ पीएम ने कहा कि खाने वाले तेल में लोग 10 फीसदी की कटौती करें। अपनी जीवनशैली में बदलाव करें। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं गया तो भविष्य में बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होंगी। मोटापे की वजह से हर तीसरा व्यक्ति गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलेगी, ताकि लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं मिल सकें।

---विज्ञापन---

‘एक स्वस्थ देश ही विकसित देश बन सकता है’

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत एक विकसित देश के विजन को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। केवल एक स्वस्थ देश ही ऐसा लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने और मोटापे को रोकने के लिए नियमित शारीरिक एक्सरसाइज को शामिल करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने चिंताजनक आंकड़े साझा करते हुए बताया कि हाल के वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित है और बच्चों में तो यह समस्या और भी अधिक चिंताजनक है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी उठाया था मोटापे का मुद्दा

बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 119वें एपिसोड के दौरान भी मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाने पर जोर दिया था। इसके साथ ही खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल में 10 फीसदी की कटौती को लेकर एक अभियान की शुरुआत किया था। अभियान की पहुंच को व्यापक बनाने के लिए पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल का इस्तेमाल करते हुए प्रमुख हस्तियों को मोटापे और तेल की खपत कम करने के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नॉमिनेट किया था। इसमें उन्होंने उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता-राजनेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ), ओलंपियन मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू,अभिनेता मोहनलाल और आर. माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, लेखिका-राजनेता सुधा मूर्ति और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई प्रभावशाली हस्तियों को टैग किया था। साथ ही उनसे खुद ‘चैलेंज’ लेने और 10-10 लोगों को नॉमिनेट करने को कहा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 07, 2025 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें