---विज्ञापन---

केंद्र सरकार ने लगाया रोजगार मेला, PM Modi ने 71,000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

PM Modi Distributes 71,000 Appointment Letters in Employment Fair 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। तीसरी बार सरकार बनाने के बाद यह केंद्र सरकार का पहला रोजगार मेला है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 23, 2024 11:48
Share :
PM Modi Rojgar Mela

PM Modi distributed 71 thousand Appointment Letters in Employement Fair: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र में तीसरी बार वापसी करने के बाद मोदी सरकार ने आज यानी सोमवार को पहला रोजगार मेला आयोजित किया है। इस दौरान 71 हजार लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपा है। हालांकि प्रधानमंत्री बीती रात को कुवैत की विदेश यात्रा से लौटे हैं। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।

किन मंत्रालयों में मिलेगी नियुक्ति?

बता दें कि देश में कुल 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। वहीं पीएम मोदी तकरीबन 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े और उन्होंने युवाओं में नियुक्ति पत्रों को वितरित किया। केंद्र सरकार की यह नियुक्तियां कई अलग-अलग विभागों के लिए हैं। इस लिस्ट में गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी के ‘Mission Kuwait’ की Inside Story

57 लाख लोगों को मिलेंगे स्वामित्व कार्ड

इसके अलावा पीएम मोदी 57 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड भी बांटेंगे। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन की मदद से जमीनों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत 2020 में इस योजना की नींव रकी थी। ऐसे में कई लोगों की जमीनों का सर्वेक्षण पूरा हो गया और उनका स्वामित्व कार्ड भी बन चुका है। खबरों की मानें तो 27 दिसंबर को पीएम मोदी 12 राज्यों के 57 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड देंगे।

---विज्ञापन---

12 राज्यों में हुआ सर्वेक्षण

बता दें कि स्वामित्व योजना के तहत 12 राज्यों के 46,351 गांवों का भूमि सर्वेक्षण हो चुका है। इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मिजोरम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है। स्वामित्व कार्ड देने के बाद पीएम मोदी पूरे देश को संबोधित करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Fobes 2024: दुनिया की सबसे पावरफुल महिला कौन? लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 23, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें