PM Modi Donald Trump Meeting Highlights: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई। दोनों भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे वाशिंगटन डीसी में मिले। इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वाता हुई। राष्ट्रीय हित, अवैध अप्रवासी, बिजनेस, आतंकवाद, टैरिफ समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी टफ नेगोशिएटर (मोल-भाव करने वाला) बताते हुए उनकी तारीफ की और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। उनके काम करने की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप के साथ फिर से मुलाकात होने और फिर से साथ काम करने का मौका मिलने पर खुशी जताई। आइए जानें दोनों के बीच हुई बातचीत की 10 अहम बातें…
Prime Minister Narendra Modi met US President Donald Trump at White House in Washington, DC on 13th February. This meeting was the first between the two leaders after the inauguration of President Trump as the 47th US President on January 20, 2025. pic.twitter.com/SlKZcYrVxG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 14, 2025
1. डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत भेजने की भी बात प्रधानमंत्री मोदी से कही है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका साथ खड़े रहेंगे। सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है। राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने साल 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है।
2. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि 1.4 अरब भारतीयों की ओर से मैं आपको व्हाइट हाउस में वापसी के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने ट्रंप को बताया कि कैसे रिपब्लिकन की भारत यात्रा ने अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ के नारे लगाए और उनकी अमेरिकी यात्रा ने ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ के नारे लगाए।
3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि जैसे ही मैंने कमरे में एंट्री की, मेरे मित्र ने मुझे अहमदाबाद और क्रिकेट स्टेडियम की याद दिलाई, जहां हमने एक बड़ी रैली की थी। अहमदाबाद में हमने कार्यक्रम किए थे, नमस्ते ट्रम्प और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी, उन कार्यक्रमों की गूंज आज भी भारत और दुनिया में सुनाई देती है।
4. प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद दावा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत मिलकर ‘प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने तुरंत दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के बारे में बात की और कहा कि हम भारत अमेरिका मिलकर दोनों देशों के लिए कुछ बेहतरीन व्यापार समझौते करने जा रहे हैं।
#WATCH | Washington, DC | PM Narendra Modi and President Donald Trump share a hug as the US President welcomes the PM at the White House
President Trump says, “We missed you, we missed you a lot.” pic.twitter.com/XTk1h7mINM
— ANI (@ANI) February 13, 2025
5. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है’, भारत ‘तटस्थ नहीं’ है, हम शांति का समर्थन करते हैं। नई दिल्ली केवल रूस और यूक्रेन के बीच शांति का समर्थन करती है।
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय हित’ के लिए काम करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का विकसित भारत 2047 मिशन ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) आंदोलन जैसा ही है।
7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने, उन्हें अधिक व्यापक बनाने और हमारे संबंधों में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को प्राप्त करने में बहुत बड़ा व्यक्तिगत योगदान दिया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि उनके दूसरे कार्यकाल में हम और भी अधिक गति से काम करेंगे। जैसा कि मैंने भारत के लोगों से वादा किया है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हम 3 गुना गति से काम करेंगे, मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अगले 4 वर्षों के दौरान, उनके पहले कार्यकाल की तुलना में दोगुनी गति से काम करेंगे।
8. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से बहुत सारा तेल और गैस खरीदने जा रहा है। हम दोनों के पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं। पहली बात यह है कि वे हमसे बहुत सारा तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है। उन्हें इसकी आवश्यकता है और हमारे पास यह है। हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, लेकिन उनसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात है, वे लंबे समय से मेरे मित्र हैं। शानदार काम करने के लिए बधाई।
9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमल दोनों की मुलाकात का मतलब एक और एक 2 नहीं, बल्कि एक और एक ग्यारह है। अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र देश है और भारत भी बहुत विशाल लोकतंत्र है। इन दोनों के मिलने का मतलब वन प्लस वन टू नहीं, एक और एक 11 होता है और यह 11 की शक्ति, ताकत विश्व के कल्याण के भी काम आएगी। राष्ट्रपति ट्रंप एक अच्छे मित्र का आभार व्यक्त करता हूं कि हम फिर से मिले और प्रगति की राह पर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए एक साथ चल पड़े हैं।
10. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में निवेश बढ़ाएंगे। AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम पर मिलकर काम करेंगे। न्यूक्लियर स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाने की दिशा में सहयोग पर बात हुई है। लॉस एंजिलिस और बॉस्टन में नए कॉन्सुलेट खोलेंगे। वहीं ट्रंप ने कहा कि भारत को F-35 फाइटर जेट देंगें। इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। एशिया पैसेफिक के लिए भारत अहम देश है। भारत के साथ डेफेंस बिजनेस और बढ़ाएंगे। भारत के साथ व्यापार घाटा को कम करने पर भी सहमति बनी है।