---विज्ञापन---

’13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, सेल्फी अपलोड करें’, PM Modi की अपील

77th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की अपील की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट कर ये अपील की। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान ने आजादी के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 12, 2023 07:04
Share :
PM Modi said - hoist the tricolor at your homes between August 13-15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल फोटो

77th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की अपील की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट कर ये अपील की। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई उर्जा भरी है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को इस साल ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन को नई ऊंचाई पर ले जाना है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फराने के बाद सेल्फी लेने और उसे harghartiranga.com पर अपलोड करने की भी अपील की है। पीएम मोदी ने 2022 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की थी। अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। लोगों ने घरों, कार्यालयों और सरकारी दफ्तरों पर भी तिरंगा फहराया गया था।

---विज्ञापन---

इस साल ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की भी शुरुआत की

केंद्र सरकार की ओर से इस साल आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन भी शुरू किया है। पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें संस्करण यानी 30 जुलाई को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का जिक्र किया था। बता दें कि इस कैंपेन के जरिए देश के वीरों को याद करते हुए अगल-अलग राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उनकी याद में ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं लगाई जाएंगी।

शुक्रवार को भाजपा सांसदों ने दिल्ली में निकाली थी ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली

बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा सांसदों ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकाली थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया था। बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे समेत भाजपा के कई सांसद शामिल हुए थे। बाइक रैली इंडिया गेट के चारों ओर चक्कर लगाते हुए कर्तव्य पथ के रास्ते मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खत्म हुई थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 12, 2023 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें