---विज्ञापन---

देश

PM Kisan Yojana: किसानों की क्या होनी चाहिए उम्र, जानें क्या हैं ये नियम

किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है। इसमें आवेदन के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से योग्य किसानों को ये सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं कि इसमें आवेदन करने के लिए किसानों की उम्र क्या होनी चाहिए?

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 27, 2025 13:28
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

भारत सरकार द्वारा शुरू की कई योजनाएं किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके। किसान सम्मान निधि योजना इसी वित्तीय सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत एक पहल है। देश की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती के जरिए अपना जीवन यापन करती है। सरकार देश के किसानों के हितों का भी खास ध्यान रखती है और किसानों के लिए भी अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है। आइए जानते हैं कि  किसान योजना में किस उम्र तक के किसान आवेदन कर सकते हैं?

क्या होनी चाहिए उम्र?

बता दें कि सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर साल 6000 रुपये का फायदा मिलता है। इस योजना को लेकर किसानों के मन में ये सवाल  रहता है कि किसान योजना में कितनी उम्र तक के किसानों को आवेदन करने की अनुमति है? सरकार की ओर से क्या इसमें आवेदन करने के लिए कोई ऐज लिमिट भी तय की गई है? बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 18 साल से कम उम्र के किसी भी किसान को फायदा नहीं दिया जाएगा। वहीं, अधिकतम लिमिट की बात की जाए तो योजना में उम्र के लिए अधिकतम लिमिट तय नहीं की गई है, यानी की 18 साल से ऊपर के सभी किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: कहीं गलती तो नहीं कर दी! सस्ते प्लॉट के लिए आपने क्या चुना पेमेंट का ऑप्शन?

किसे मिलेगा फायदा

सरकार की ओर से पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए योग्यता तय की गई है। योजना में तय की गई योग्यता के तहत उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकता है, जिनके पास खेती के लिए जमीन है। किराए पर खेती कर रहे. किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर कोई किसान किसी सरकारी नौकरी में है, तो भी उसे ये लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं, अगर वह पेंशन ले रहा है और उसकी पेंशन 10,000 रुपए से ज्यादा है या फिर वह इनकम टैक्स दे रहा है तो वह इस योजना के योग्य नहीं होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 27, 2025 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें