---विज्ञापन---

देश

PIB Fact Check: पायलट शिवानी को पकड़ने समेत पाकिस्तान के 7 दावे फर्जी साबित

एक बार फिर सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने की कोशिश की गई है। इस बार भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह निशाना बनी हैं, जिनके बारे में कुछ पाक के सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 10, 2025 11:57
PIB FACT CHECK
PIB FACT CHECK

सोशल मीडिया पर एक बार फिर भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने का काम किया गया है और इस बार निशाना बनी हैं भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह के बारे में बताया गया है। जिन्हें पाकिस्तान की हिरासत में बताया गया है। वहीं, प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कई गलत सूचनाओं को खारिज किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात का खंडन किया है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है।

भारतीय सैनिकों के रोने का दावा झूठा

एक अन्य फैक्ट चेक में, पीआईबी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने के कारण भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियों को छोड़ रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में, पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि एक पुराने वीडियो में, यह दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने पर भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियां छोड़ रहे हैं।

यह वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसका भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में एक प्राइवेट डिफेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों को भारतीय सेना में अपने चयन का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में युवा कथित तौर पर अपनी सफल भर्ती की खबर पाकर खुशी से भावुक हो गए।

पीआईबी ने अल जजीरा इंग्लिश का दावा खारिज

प्रेस सूचना ब्यूरो के फैक्ट चेक ने एक अन्य दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अल जजीरा इंग्लिश ने दावा किया है कि जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास लगभग 10 विस्फोट हुए हैं। एजे इंग्लिश ने दावा किया है कि जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास लगभग 10 विस्फोट हुए हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि यह दावा फर्जी है। ऑथेंटिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोत पर भरोसा करें। गुमराह करने और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए इन झूठे दावों के झांसे में न आएं।

जयपुर एयरपोर्ट सुरक्षित है

एक अन्य जांच में पीआईबी ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट सुरक्षित है। दावा किया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर विस्फोट की आवाज सुनी गई। ये दावे फर्जी हैं। यहां जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, जयपुर का स्पष्टीकरण है।

एक अन्य प्रचार अलर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि एक भारतीय पोस्ट को नष्ट कर दिया गया है। पीआईबी ने कहा कि दावा फर्जी है। यह वीडियो पुराना है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की किसी गतिविधि से संबंधित नहीं है। वीडियो मूल रूप से 15 नवंबर 2020 को YouTube पर अपलोड किया गया था।

दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर सेवाएं

पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हैं। पीआईबी ने कहा कि यह दावा फर्जी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (ATS) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि यह दावा फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। इस तरह की सामग्री सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए बनाई गई है। कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो को फॉरवर्ड न करें।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ऑनलाइन प्रसारित एक और झूठे दावे को खारिज कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले के कारण भारत का 70% बिजली ग्रिड खराब हो गया है। #PIBFactCheck यह दावा #FAKE है,” पीआईबी ने इस पर कहा है।

ये भी पढ़ें- भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को कितना पहुंचाया नुकसान? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने दी पूरी जानकारी

First published on: May 10, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें