Kaise Pahchane Milawat Wala Fuel: कार हो या बाइक या फिर स्कूटी… वो तभी चलते हैं जब उसमें फ्यूल हो। पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाना जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं कि कई बार पेट्रोल भरवाते समय ग्राहक के साथ धोखा भी हो जाता है। पेट्रोल पंप वालों ने लोगों को चूना लगाने के कई ट्रिक रखे हुए हैं, जिससे किसी को पता भी नहीं चलता कि उसकी जेब पर टांका लग गया है और सामने वाले का भी काम हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से पेट्रोल पंप से तेल नहीं भरवाना चाहिए और क्यों।
लोगों को पेट्रोल पंप को लेकर होता है कंफ्यूजन
अक्सर लोगों को इस बात का कंफ्यूजन होता है कि कौन सा पेट्रोल पंप अच्छा है और कौन सा बेकार। इसका मतलब ये है कि कहां धोखाधड़ी होती है और कहां नहीं होती है। कई बार ऐसा सुना भी है कि इस पेट्रोल पंप पर नहीं जाओ उनके मीटर में दिक्कत है जिससे पेट्रोल कम आता है और वो पैसे पूरे लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता देते हैं कि कौन से पेट्रोल पंप से भूलकर भी नहीं भरवाना चाहिए गाड़ी में पेट्रोल।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में कितना सामान फ्री ले जाना अलाउड? यात्रीगण जान लें इंडियन रेलवे के नियम
इस पेट्रोल पंप से नहीं भरवाना चाहिए पेट्रोल
ये बात बिल्कुल सच है कि कुछ पेट्रोल पंप वाले अपने पेट्रोल में पाम ऑयल या एथेनॉल मिलाते हैं। इससे हमारी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है और गाड़ी के इंजन पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। वो जल्दी खराब हो जाता है। इससे बचने का एक रास्ता है जिससे आप जान जाएंगे कि पेट्रोल में मिलावट है। सबसे पहले पेट्रोल डलवाते समय जीरो चेक करें और उसके पास में लगे डेंसिटी मीटर को भी देखें।
कैसे पता चलता है कि मिलावट है या नहीं
अब ये भी जान लेते हैं कि पेट्रोल में मिलावट का पता कैसे चलता है। अगर पेट्रोल में कुछ चीज मिलाई जाती है तो उसकी डेंसिटी पर उसका फर्क पड़ता है। जान लें कि पेट्रोल की डेंसिटी 720 से 775 के बीच होनी चाहिए। अगर आप कार में डीजल भरवाते हैं तो उसकी डेंसिटी 820 से 870 के बीच में होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इन लोगों को मिलती है किराए में छूट, क्या लिस्ट में आप भी हैं शामिल