Petrol bombs hurled at Raj Bhavan in Chennai: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से बड़ी खबर है। यहां राजभवन के मुख्य द्वार के सामने बुधवार को पेट्रोल बम फेंका गया। धमाका होते ही अधिकारी हरकत में आए और आरोपी व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी शख्स ने राज्यपाल के विरोध में नारे भी लगाए। पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संदिग्ध से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ बैरिकेड्स और पौधों को नुकसान पहुंचा है।
यह वारदात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से एक दिन पहले हुई। राष्ट्रपति गुरुवार को चेन्नई जाने वाली हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: A petrol bomb was hurled outside Raj Bhavan today in Chennai. A complaint has been lodged in Guindy police station.
Further details awaited. pic.twitter.com/irbfkZ3sYL
— ANI (@ANI) October 25, 2023
एंटी नीट बिल की इस बात को लेकर नाराज था युवक
शुरुआती रिपोर्ट में दो पेट्रोल बम फेंके जाने की बात सामने आई थी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि केवल एक बम का इस्तेमाल किया गया था। आरोपी की पहचान करुक्का विनोद के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि वह एंटी नीट बिल पर राज्यपाल आरएन रवि की ओर से साइन नहीं किए जाने को लेकर नाराज था। एंटी नीट बिल कुछ समय पहले विधानसभा से पास हो चुका है।
पुलिस ने बताया कि विनोद अन्ना यूनिवर्सिटी से होते हुए राजभवन तक पहुंचा था। वह मेन गेट पर आया तो उसने एक बोतल निकाली और उसके परिसर के अंदर फेंक दिया। इसके बाद भागने की कोशिश में वह पकड़ा गया।
Petrol bombs were hurled at Raj Bhavan today, reflects the true law and order situation in Tamil Nadu. While DMK is busy diverting the attention of people to insignificant matters of interest, criminals have taken the streets.
Incidentally, it is the same person who attacked…
— K.Annamalai (மோடியின் குடும்பம்) (@annamalai_k) October 25, 2023
अन्नामलाई ने डीएमके सरकार को घेरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नमलाई ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला तमिलनाडु में लॉ एंड ऑर्डर की वास्तविक हकीकत को बयां करता है। जहां डीएमके लोगों का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों से हटाने में लगी है, वहीं अपराधी सड़कों पर उतर आए हैं। संयोग से, यह वही व्यक्ति है जिसने फरवरी 2022 में बीजेपी मुख्यालय पर हमला किया था। लगातार हो रहे ये हमले यही सोचने पर मजबूर करते हैं कि DMK सरकार इन हमलों को प्रायोजित कर रही है।
यह भी पढ़ें: ईरान ने 12 एक्ट्रेस को किया बैन, कहा- अब ये फिल्मों में काम नहीं करेंगी