पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में कुल 169 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान एक पक्षी से टकरा गया था, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। विमान एयरपोर्ट पर उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पटना में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
पटना हवाई अड्डे के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पक्षी के टकराने के बाद विमान सुरक्षित वापस लौट आया। बताया गया कि विमान ने पटना से सुबह 8.42 बजे उड़ान भरी थी, तभी पक्षी उससे टकरा गया और इसके तुरंत बाद उसे वापस एयरपोर्ट की तरफ लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, पक्षी के टकराने के बाद विमान से यात्रियों को उतारा गया और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया गया।
पटना एयरपोर्ट के पास क्यों अधिक मौजूद रहते हैं पक्षी?
दरअसल पटना हवाई अड्डे के पास में ही फुलवारीशरीफ क्षेत्र में बूचड़खाना है, जिसकी वजह से आस-पास पक्षियों की संख्या अधिक रहती है और उनके विमान से टकराने की संभावना अधिक रहती है। बताया गया कि एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कई बार राज्य सरकार को एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की संख्या अधिक होने की जानकारी दी थी और इसके लिए बूचड़खानों को जिम्मेदार बता चुका है।
इंदौर-जयपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट उड़ान भरने के 15 मिनट बाद भी इमरजेंसी लैंडिंग की है। बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसमें बाद विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही वापस इंदौर पहुंच गया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
यह भी पढ़ें : हाथ में मंजीरा लेकर देसी अंदाज में थिरके राजस्थान के डिप्टी सीएम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस
इंदौर हवाई अड्डे के वरिष्ठ प्रबंधक (संचालन) अमोल ठाकुर ने बताया कि विमान मंगलवार सुबह 6:35 बजे 51 यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए रवाना हुआ। सुबह 6:50 बजे यह सुरक्षित रूप से इंदौर वापस उतरा। उड़ान के दौरान पायलट को गलत अलार्म बज गया। इसके बाद विमान इंदौर हवाई अड्डे पर वापस आ गया। विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि उन्हें विमान में अचानक तेज झटका महसूस हुआ था।