---विज्ञापन---

देश

Parliament Winter Session Day-7: राज्यसभा बुधवार सुबह 11 तक के लिए स्थगित

Vande Mataram Discussion Day-2: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पर संसद के शीतकालनी सत्र में चर्चा जारी है, वहीं आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है. बीते दिन 8 दिसंबर को लोकसभा सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने तीखा पलटवार किया था.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 9, 2025 23:00
Amit Shah Vande Mataram Discussion LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Parliament Winter Session Day-7: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में वंदे मातरम् को लेकर जोरदार बहस चल रही है. आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने की है और शाम को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी पलटवार की शुरुआत करेंगे. सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर पूरा दिन बहस हुई थी और 60 से ज्यादा लोगों ने चर्चा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की शुरुआत की थी और विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया था.

---विज्ञापन---

22:22 (IST) 9 Dec 2025
वोट चोरी तो छोटा शब्द है- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...राहुल गांधी ने रिसर्च करके तथ्यों के साथ सारे चीजे दी. ये सच है कि वोट चोरी तो छोटा शब्द है. अगर वोटों की डकैती न हो तो भाजपा सरकार नहीं बना सकती है और आज न सरकार बनी होती...अब तो आंकड़े बोल रहे हैं कि जिस तरीके से हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार में हुआ उसके वजह से मोदी जी जीते हैं भाजपा जीती है...राहुल गांधी वही बोलते हैं जो सच होता है.."

20:37 (IST) 9 Dec 2025
राज्यसभा कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उच्च सदन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा चल रही थी.

18:25 (IST) 9 Dec 2025
वंदे मातरम् को लेकर अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'इंडी अलायंस वाले न तो कल वंदे मातरम् को अपना पाए थे, और न ही आज अपना पाए हैं.'

16:40 (IST) 9 Dec 2025
RSS को परेशान करती है देश की एकता- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, 'यह विचार कि भारत संघ का हर धागा, हर व्यक्ति समान है, ये बात आरएसएस के मेरे दोस्तों को परेशान करता है. वे इस ताने-बाने को देखकर खुश होते हैं, लेकिन वे इस विचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे देश के ताने-बाने में हर एक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म से आता हो, चाहे वह किसी भी समुदाय से आता हो, चाहे वह कोई भी भाषा बोलता हो, समान होना चाहिए, क्योंकि वे मूल रूप से समानता में विश्वास नहीं करते. वे पदानुक्रम में विश्वास करते हैं, और उनका मानना ​​है कि उन्हें उस पदानुक्रम में सबसे ऊपर होना चाहिए.'

16:37 (IST) 9 Dec 2025

16:34 (IST) 9 Dec 2025
ताना-बाना वोट से बुना जाता है- राहुल गांधी

'हमारा देश एक ताना-बाना है. यह 1.4 अरब लोगों से बना है और यह ताना-बाना वोट से बुना जाता है.'

16:31 (IST) 9 Dec 2025
नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की- राहुल गांधी

30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की. आज हमारे दोस्तों ने उसे दूर धकेल दिया है. वह एक कड़वी सच्चाई है, लेकिन यह परियोजना यहीं समाप्त नहीं हुई. जैसा कि मैंने कहा, सब कुछ वोट से ही निकला है. सभी संस्थाएं वोट से ही उभरी हैं. इसलिए यह स्पष्ट है कि आरएसएस को उन सभी संस्थाओं पर कब्जा करना होगा जो वहाँ से उभरी हैं.

16:28 (IST) 9 Dec 2025
'खादी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, यह भारत के लोगों की अभिव्यक्ति'

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, 'क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना ज़ोर क्यों दिया? उन्होंने खादी की अवधारणा को आधार बनाकर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व क्यों किया? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की अभिव्यक्ति है."

14:33 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: जवाहर लाल नेहरू के अपमान का मौका नहीं छोड़ते प्रधानमंत्री मोदी

राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की स्पीच पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और गृह मंत्री अमित शाह भी यही करते हैं. लेकिन वे दोनों सिर्फ पंडित नेहरू को ही निशाना क्यों बनाते हैं?

जिस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पारित करके ऐलान किया था कि राष्ट्रीय समारोहों में जब भी वंदे मातरम् गया जाएगा तो उसके 2 पैरा ही गाए जाएंगे, उस कार्यसमिति में सिर्फ जवाहर लाल नेहरू ही नहीं थे, बल्कि महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र, सरदार पटेल, गोविंद वल्लभ पंत भी थे, उस पर कभी सवाल क्यों नहीं उठाए जाते?

14:21 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: खड़गे ने पूछा जब कांग्रेसी जेल गए थे तब आप क्या कर रहे थे

राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब महात्मा गांधी ने 1921 में असहयोग आंदोलन शुरू किया था, तब कांग्रेस के लाखों स्वतंत्रता सेनानी 'वंदे मातरम' का नारा लगाते हुए जेल गए थे. आप क्या कर रहे थे? आप अंग्रेजों के लिए काम कर रहे थे.

14:10 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: खड़गे ने श्यामा प्रसाद को बताया मुस्लिम लीग का मंत्री

राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी है और गृह मंत्री अमित शाह की स्पीच पर पलटवार किया जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से चर्चा का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने कहा कि जिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गृह मंत्री अमित शाह बात कर रहे हैं, वे मुस्लिम लीग में मंत्री थे.

14:07 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाऐ वंदे मातरम् के नारे

वंदे मातरम् पर गृह मंत्री अमित शाह की स्पीच का पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी स्पीच शुरू करने से पहले वंदे मातरम् के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि 60 साल में वंदे मातरम् का गीत का रहा हूं. गृह मंत्री के बोलने के बाद मुझे बोलने का मौका देने के लिए सभापति का आभार. बंकिमजी को, आजादी के लिए बलिदान देने वालों को नमन करता हूं, लेकिन वंदे मातरम् पर आज चर्चा करने वाले भूल गए हैं कि 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में ही रविन्द्रनाथ टैगोर ने पहली बार वंदे मातरम् गाया था. वंदे मातरम् सबसे पहले कांग्रेसियों की आवाज बना था, उसके बाद वंदे मातरम् जन-जन की आवाज बना, एक नारा बना.

13:57 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: तिरंगा फहराते समय वंदे मातरम् कहने की शुरुआत BJP ने की

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस वंदे मातरम् को देश की आत्मा से जुड़ा गीत कहा, उसके टुकड़े करने का काम कांग्रेस ने किया, जबकि वंदे मातरम् ने ही भारत मां की आजादी के आंदोलन को तेज किया था, जन-जन तक पहुंचाया था. श्यामजी कृष्ण वर्मा, मैडम भीखाजी कामा और वीर सावरकर ने भारत का त्रिवर्ण ध्वज बनाया था, उस पर भी वंदे मातरम् लिखा था. बंकिम चंद्र की 130वीं जयंती पर BJP सरकार ने एक स्टांप जारी किया था. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भी मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था और संदेश दिया था कि तिरंगा फहराते समय वंदे मातरम् का नारा लगाना है.

13:48 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: नेहरू वाली कांग्रेस से आज वाली कांग्रेस तक वंदे मातरम् का विरोध जारी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम् का विरोध कांग्रेसियों के खून में है. नेहरू के नेतृत्वी वाली कांग्रेस भी वंदे मातरम् की विरोधी थी और आज की कांग्रेस भी वंदे मातरम् की विरोधी लग रही है. गुलामी की जंजीरों में बंधे भारतीयों के मन में आजादी की अलख वंदे मातरम् ने जगाई और देशभक्ति का जुनून पैदा किया. वंदे मातरम 50 साल का हुआ तो देश बंदी था, 100 साल का हुआ तो देश बंदी था, आज 150 साल का हुआ तो इसका विरोध हो रहा है. तब इसके विरोध के समय जवाहरलाल नेहरू होकर भी नहीं थे और आज चर्चा हो रही है तो भी गांधी परिवार के दोनों सदस्य राहुल-प्रियंका नदारद थे और हैं.

13:35 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: बंगाल नहीं पूरे देश की आवाज बना वंदे मातरम्

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम् बेशक पश्चिम बंगाल में लिखा गया. बंगाल में पैदा हुए बंकिम चंद्र चटर्जी ने इसकी रचना की, लेकिन यह सिर्फ बंगाल का नहीं, बल्कि पूरे देश की आवाज बना. पूरे देश में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने इसका जाप किया. हर जुबान से यह मंत्र निकला. पूरी दुनिया में जहां भी भारत की आजादी के लिए संघर्ष हुआ, वहां वंदे मातरम् का मंत्र गूंजा. स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया तो वंदे मातरम् उनकी जुबान पर था. आज भी सरहद पर जब कोई जवान भारत मां की रक्षा करते हुए बलिदान देता है तो उसकी जुबानी पर वंदे मातरम् होता है.

13:25 (IST) 9 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-7 LIVE Updates: अमित शाह ने बताई वंदे मातरम् चर्चा की जरूरत की वजह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भावी पीढ़ियों को वंदे मातरम् के बारे में, इसका महत्व और इसके इतिहास के बारे में बताना जरूरी है. इसलिए यहां वंदे मातरम् का यशोगान कर रहे हैं. जिसे देश के किशोरों, युवाओं, आने वाली पीढ़ियों को देश की आजादी में वंदे मातरम् के योगदान के बारे में पता चलेगा. वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के साक्षी बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. वंदे मातरम् पर चर्चा की जरूरत भी इसलिए पड़ी, क्योंकि वंदे मातरम् के प्रति समर्पण और इसके महत्व को बारे में भावी पीढ़ियों को बताना है. इस पर चर्चा तब भी जरूरी थी, जब वह बना था और आज भी जरूरी है.

First published on: Dec 09, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.