विमल कौशिक, नई दिल्ली:
Parliament Security Breach Mastermind Lalit Jha: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार को दिल्ली आकर सरेंडर कर दिया था। ललित झा से पुलिस की पूछताछ जारी है। उसने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ललित झा ने बताया कि सभी आरोपी कई बार मिले थे। इसके बाद उन्होंने साजिश रची और इसे अंजाम तक पहुंचाया।
क्या था मकसद?
ललित झा ने यह भी खुलासा किया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर वे देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे। जिससे सरकार को अपनी मांगे पूरा करने के लिए मजबूर किया जा सके। ललित झा स्मोक अटैक करने वाले चार आरोपियों के फोन लेकर फरार हो गया था। उसने बताया कि सबूत मिटाने और बड़ी साजिश को छिपाने के लिए फोन ले लिए गए थे।
जयपुर से दिल्ली के रास्ते में फेंक दिया था फोन
ललित ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपना फोन जयपुर से दिल्ली के रास्ते में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस की टीम हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। इसमें अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी संभावना है।
18 सेकेंड में खुली संसद की सुरक्षा व्यवस्था की पोल, देखें वीडियो #ParliamentAttack #SecurityBreach | #Parliament pic.twitter.com/OEx2iEXn6J
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2023
पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं हमले के पीछे के दुश्मन देश व आतंकी संगठनों से जुड़ाव तो नहीं है। पुलिस अब आरोपियों का आमना-सामना कराएगी।
नागौर भाग गया था आरोपी
ललित झा इस मामले के बाद राजस्थान के नागौर भाग गया था। अब उसे उस होटल ले जाया जाएगा, जहां वह रुका था। पुलिस हमले के पीछे के वित्तीय लेनदेन और फंडिंग को जानने के लिए भी जांच में जुटी है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को ललित झा के सरेंडर से पहले चार आरोपियों की 7 दिन की पुलिस रिमांड मिल चुकी है। आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम से पुलिस पूछताछ में जुटी है। जिसमें कई और खुलासे होने की उम्मीद है। इन आरोपियों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: संसद पर हमले का गुरुग्राम कनेक्शन आया सामने, दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला
ये भी पढ़ें: संसद में क्या कर रहे थे हनुमान बेनीवाल? विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्या है नियम, जानें
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीवनी लिख चर्चा में आए थे प्रताप सिम्हा, संसद की सुरक्षा में चूक से सांसद पर उठा सवाल
ये भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान
ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं