---विज्ञापन---

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, एक को मामले का बताया जा रहा मास्टरमाइंड

Parliament Security Breach : संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच एजेंसी ने राजस्थान से दो लोगों को उठाया है। एक आरोपी इस घटना का मास्टरमाइंड है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2023 10:30
Share :
Parliament Security Breach

Parliament Security Breach : संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दो और लोगों को पकड़ा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक आरोपी इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ललित झा ने पुलिस की पूछताछ में महेश का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हुई और राजस्थान से दोनों को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने महेश और कैलाश को उठाया है। उन पर आरोपियों से कनेक्शन होने का आरोप है। इन लोगों ने इस मामले में आरोपियों की मदद की थी। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट इन दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इनमें से एक आरोपी महेश राजस्थान का रहने वाला है और वह भगत सिंह संगठन से जुड़ा हुआ है। इस मामले में शामिल होने के लिए महेश भी आने वाला था, लेकिन उसके परिजनों ने रोक दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : क्या है वो ‘रंगीन गैस’, जिसका इस्तेमाल संसद हमले में हुआ?

घर से फरार चल रहा विक्की

---विज्ञापन---

संसद सुरक्षा चूक मामले से पहले आरोपी गुरुग्राम में विशाल उर्फ विक्की के घर रुके थे। इस मामले में जांच टीम ने विशाल और उसकी पत्नी को बुलाया था और फिर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों अपने घर पहुंचे और फिर कहीं चले गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ के बाद वे लोग अपने किसी रिश्तेदार के घर चले गए हैं और उनके घर पर ताला लटका है।

आरोपियों की अलग-अलग ले जाएंगी टीमें

इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कुछ टीमें बनाई गई हैं। यह टीम सभी आरोपियों को लेकर अलग-अलग राज्यों में जाएगी और वहां से सबूत जुटाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारी राजस्थान जाएंगे तो कुछ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने स्पेशल जूते कहां से बनवाए थे और उन्हें स्मोक कनस्तर किसने दिए थे?

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2023 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें