Parliament Security Breach Accused Motive : बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बाकी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को ऐसा कदम उठाने के पीछे का मकसद बताया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऐसा करने का मकसद विभिन्न मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचना था। वह बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर परेशान थे।
पीएम मोदी से मिलने की कही बात
आरोपियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ध्यान खींचना था। इसीलिए पीले धुएं का इस्तेमाल किया गया ताकि सांसदों को चोट न पहुंचे और वह इन मुद्दों पर चर्चा करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं और उनसे इन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं।
संसद भवन में घुसे लोगों को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश
---विज्ञापन---◆ आरोपी नीलम को पुलिस वैन में ले जाती दिखी पुलिस की टीम #PatialaHouseCourt #Delhi | #SecurityBreach pic.twitter.com/51E7DqpCus
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2023
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इन बातों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के असली मकसद को जानने के लिए उनके फोन की जांच की जाएगी। इन सभी के फोन इस समय फरार चल रहे आरोपी ललित झा के पास हैं। पुलिस को शक है कि ललित झा सबूत नष्ट करने के लिए फोन के साथ भागा है।
बुधवार को लोकसभा में क्या हुआ?
13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन डी विजिटर्स गैलरी से लोकसभा चैंबर में कूद पड़े थे। उनके पास एक कनस्तर था जिसमें से पीला धुआं निकल रहा था और वह नारे लगा रहे थे। बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इसके कुछ देर बाद पुलिस ने संसद भवन के बाहर नारेबाजी करते हुए अमोल शिंदे और नीलम को गिरफ्तार किया था। उनके पास भी ऐसे कनस्तर थे जिनसे पीला धुआं निकल रहा था। पांचवें आरोपी का नाम विकी शर्मा है। ये सभी गुरुग्राम में एक घर में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: सामने आया आरोपियों का भगत सिंह से कनेक्शन
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है संसद मामले का मास्टरमाइंड ललित
ये भी पढ़ें: पढ़िए कौन हैं सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी
ये भी पढ़ें: आखिर कैसे हो गई संसद भवन की सुरक्षा में चूक
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद के पास पर सदन में आए थे आरोपी