---विज्ञापन---

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का मकसद क्या था? जानिए पूछताछ में क्या बोले आरोपी

Parliament Security Breach Accused Motive : संसद में बुधवार को हुई घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान ऐसा करने के पीछे अपना मकसद बताया है। हालांकि, पुलिस उनकी बातों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 14, 2023 20:04
Share :
New Delhi, Dec 14 (ANI): The accused of Parliament security breach being produced before Patiala House Court, in New Delhi on Thursday. Patiala House Court today granted 7-day custody of all four accused to Delhi Police Special Cell. (ANI Photo/ Jitender Gupta)

Parliament Security Breach Accused Motive : बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बाकी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को ऐसा कदम उठाने के पीछे का मकसद बताया है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऐसा करने का मकसद विभिन्न मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचना था। वह बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर परेशान थे।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी से मिलने की कही बात

आरोपियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ध्यान खींचना था। इसीलिए पीले धुएं का इस्तेमाल किया गया ताकि सांसदों को चोट न पहुंचे और वह इन मुद्दों पर चर्चा करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं और उनसे इन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं।

हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इन बातों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के असली मकसद को जानने के लिए उनके फोन की जांच की जाएगी। इन सभी के फोन इस समय फरार चल रहे आरोपी ललित झा के पास हैं। पुलिस को शक है कि ललित झा सबूत नष्ट करने के लिए फोन के साथ भागा है।

बुधवार को लोकसभा में क्या हुआ?

13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन डी विजिटर्स गैलरी से लोकसभा चैंबर में कूद पड़े थे। उनके पास एक कनस्तर था जिसमें से पीला धुआं निकल रहा था और वह नारे लगा रहे थे। बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इसके कुछ देर बाद पुलिस ने संसद भवन के बाहर नारेबाजी करते हुए अमोल शिंदे और नीलम को गिरफ्तार किया था। उनके पास भी ऐसे कनस्तर थे जिनसे पीला धुआं निकल रहा था। पांचवें आरोपी का नाम विकी शर्मा है। ये सभी गुरुग्राम में एक घर में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: सामने आया आरोपियों का भगत सिंह से कनेक्शन

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है संसद मामले का मास्टरमाइंड ललित

ये भी पढ़ें: पढ़िए कौन हैं सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी

ये भी पढ़ें: आखिर कैसे हो गई संसद भवन की सुरक्षा में चूक

ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद के पास पर सदन में आए थे आरोपी

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 14, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें