---विज्ञापन---

देश

‘1971 की शर्मनाक हार न भूले पाकिस्तान’, जनरल मुनीर पर बलोच नेता का पलटवार

बलूचिस्तान के नेता अख्तर मेंगल ने जनरल आसिम मुनीर को 1971 की हार की याद दिलाते हुए चेतावनी दी है कि बलोच की जनता पाकिस्तान की सेना के जुल्म नहीं भूलेगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 6, 2025 09:13
Baloch leader Akhtar Mengal
Baloch leader Akhtar Mengal

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है। अब भारत-पाकिस्तान के बीच कई नेता युद्ध की धमकी दे रहे हैं। बता दें, इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान बलोच की जनता को जनरल आसिम मुनीर ने धमकी दी थी। इस पर बलूचिस्तान के पूर्व सीएम ने पलटवार किया है।

बलोच नेता अख्तर मेंगल का बयान

इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान जनरल आसिम मुनीर ने कहा था कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है और अगली 10 नस्लें भी इसे अलग नहीं कर पाएंगी। इसी कड़ी में बलोच नेता अख्तर मेंगल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जनरल मुनीर को कड़े शब्दों में पाकिस्तान की ऐतिहासिक हार की याद दिलाई।

उन्होंने 1971 में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार का जिक्र करते हुए कहा कि पाक सेना को 1971 की शर्मनाक हार और 90,000 सैनिकों के आत्मसमर्पण को नहीं भूलना चाहिए। अख्तर ने कहा कि 90,000 सैनिकों ने सिर्फ हथियार नहीं डाले थे बल्कि उनकी पतलूने आज भी वहीं टंगी हुई हैं। अख्तर ने कहा कि हम पिछले 75 सालों से पाकिस्तान की सेना और उसके हुकूमत के जुल्मों को झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम तुम्हारी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और हम हर जुल्म को याद रखते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव पर UNSC के बैठक के बाद क्या बोले India-Pak प्रतिनिधि? 5 पॉइंट में अपडेट्स

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 06, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें