---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान ने IndiGo विमान को नहीं दिया रास्ता तो IAF ने इस तरह कराई लैंडिंग’, इंडियन एयरफोर्स का सामने आया बयान

आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओले के बीच इंडिगो की फ्लाइट आसमान में फंस गई थी और यात्रियों में चीफपुकार मच गई थी। पाकिस्तान ने विमान को रास्ता नहीं दिया तो भारतीय वायुसेना ने फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 23, 2025 20:01
PLANE
पाकिस्तान के इनकार के बाद भारतीय वायुसेना ने कराई इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग।

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान 6E 2142 टर्बुलेंस और भयंकर तूफान का शिकार हो गया था, जिसमें 227 यात्रियों की जिंदगी खतरे में आ गई थी। इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने पड़ोसी मुल्क के एयरस्पेस में एंट्री करने की अनुमति मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने रास्ता देने से इनकार कर दिया। इस पर भारतीय वायुसेना एक्टिव हुई और इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

भारतीय वायुसेना स्रोत ने आंधी-तूफान और बारिश के बीच इंडिगो विमान 6E 2142 से जुड़ी घटना पर बयान जारी किया है। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (PCAA) की ओर से जारी NOTAM A0220/25 के तहत भारतीय एयरलाइंस और सैन्य विमानों के लिए 23 मई की मध्यरात्रि तक पाक का एयरस्पेस बंद है। इसके तहत ही पाकिस्तान ने इंडियो विमान को अपने एयरस्पेस में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : बड़ा हादसा टला, रनवे से उतरा Indigo का विमान

भारतीय नॉर्दन एरिया कंट्रोल ने पायलट को क्या दी सलाह?

भारतीय नॉर्दन एरिया कंट्रोल ने इंडिगो के पायलट को विमान और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी और दिल्ली कंट्रोल से संपर्क साधा। साथ ही विमान के पायलट को लाहौर की फ्रीक्वेंसी प्रदान की गई, ताकि इमरजेंसी की लैंडिंग इजाजत मिलने पर इसका उपयोग हो सके। हालांकि, लाहौर कंट्रोल से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो तत्काल प्रभाव से विमान का रूट श्रीनगर की ओर मोड़ दिया गया।

---विज्ञापन---

जानें इंडियो फ्लाइट को कैसे कराई गई लैंडिंग?

बाद में कंट्रोल वेक्टर और ग्राउंडस्पीड रीडआउट देकर श्रीनगर एयरफील्ड पर इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों की जान बच गई। हालांकि, खराब मौसम से विमान का आगे वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे नोज कोन के नाम से जाना जाता है। वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढे़ं : पाकिस्तान ने 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, शहबाज सरकार ने जारी किया NOTAM

First published on: May 23, 2025 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.