---विज्ञापन---

Pakistan News: कराची में रातोंरात तोड़ डाला 150 साल पुराना माता मंदिर; वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में 150 साल पुराने माता मंदिर को ध्वस्त किया गया है। पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में हिंदू समुदाय शनिवार की सुबह उठा तो उन्होंने कराची के सोल्जर बाजार में 150 साल पुराने पवित्र मारी माता मंदिर को ध्वस्त पाया। चर्चा है कि एक शॉपिंग […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 16, 2023 18:38
Share :
Pakistan, Pakistan News, Mari Mata Temple, Karachi News, Temple demolished in Karachi

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में 150 साल पुराने माता मंदिर को ध्वस्त किया गया है। पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में हिंदू समुदाय शनिवार की सुबह उठा तो उन्होंने कराची के सोल्जर बाजार में 150 साल पुराने पवित्र मारी माता मंदिर को ध्वस्त पाया। चर्चा है कि एक शॉपिंग प्लाजा के लिए ऐसा किया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये काम शुक्रवार देर रात किया गया, जब इलाके में बिजली नहीं थी। लोगों ने बताया है कि मंदिर की बाहरी दीवारों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, जबकि दीवार के अंदर मंदिर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। डॉन की रिपोर्ट में पाक हिंदुओं के हवाले से कहा है कि पुलिस ने मंदिर को ध्वस्त करने में मदद की है।

---विज्ञापन---

मंदिर के बारे में प्रचलित हैं ये कहानियां

रिपोर्ट के अनुसार, मारी माता मंदिर मुखी चोहितराम रोड पर स्थित है, जो सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के बहुत करीब है। ध्वस्त किए गए मंदिर के पास श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्रीराम नाथ मिश्र ने डॉन को बताया कि ये बहुत पुराना मंदिर था।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर का निर्माण 150 साल पहले हुआ था। हमने इसके आंगन में दबे पुराने खजानों के बारे में भी कहानियां सुनी हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मंदिर करीब 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है।

---विज्ञापन---

मंदिर कराची के मदारसी हिंदू समुदाय के प्रबंधन के अधीन था। कहा जा रहा था कि यह बहुत पुरानी और खतरनाक संरचना थी जो किसी भी दिन गिर सकती थी, मंदिर प्रबंधन ने बहुत दबाव के बाद अनिच्छा से लेकिन अस्थायी रूप से अपने अधिकांश देवताओं को शिफ्ट कर दिया था।

सामने आई ये बड़ी वजह

इस बीच, मद्रासी हिंदू समूह के एक सदस्य ने दावा किया कि उन्हें दो लोगों इमरान हाशमी और रेखा उर्फ नागिन बाई द्वारा इस मंदिर को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस बात पर भी चर्चा हुई कि दोनों लोग मंदिर को किसी अन्य पार्टी को 70 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) में बेच रहे हैं। खरीदार वहां एक शॉपिंग प्लाजा बनाने की योजना बना रहे हैं।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, समुदाय ने अनुरोध किया है कि पाकिस्तान-हिंदू परिषद, मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह और सिंध पुलिस के महानिरीक्षक इस पर ध्यान दें और घटना की तुरंत जांच करें।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 16, 2023 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें