---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा की PAF ने ही खोली पोल, भारतीय पायलट के मुद्दे पर हुई किरकिरी

ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इस बीच पाकिस्तानियों का एक और झूठ सामने आया है। पाकिस्तान की सेना ने रविवार को माना कि उनके पास कोई भारतीय पायलट नहीं है। इससे पहले तनाव कि दौरान पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि एक भारतीय पायलट पाकिस्तान की कैद में है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 12, 2025 08:31
Operation Sindoor, Indian Air Force pilot news
Operation Sindoor Indian Air Force pilot news

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इसें पुलवामा हमले से जुड़े आतंकी यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रौफ और मुदिस्सिर अहमद भी शामिल थे। अब सीजफायर के बाद रविवार देर रात पाकिस्तान की सेना, नौसेना और एयरफोर्स के अधिकारियों ने साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने माना कि भारत के साथ तनाव के दौरान उनके विमान को नुकसान पहुंचा है। प्रेस वार्ता के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कोई भारतीय पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है? जवाब में कहा गया कि कोई भी भारतीय पायलट पाकिस्तान के हिरासत में नहीं है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर आधारित है।

भारतीय वायुसेना ने रविवार को साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी भारतीय पायलट सुरक्षित लौट आए हैं। वायुसेना ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान पर सटीक हमले कर सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। बता दें कि इससे पहले तनाव के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत के एक वायुसेना पायलट को हमने पकड़ा है। भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि भारतीय वायुसेना की पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तानी फौज ने पकड़ लिया है।

---विज्ञापन---

हमारे सभी पायलट घर आ गए हैं- एयर मार्शल

पाकिस्तानी सोशल मीडिया के दावे पर पीआईबी की फैक्ट चेकिंग यूनिट ने दावा किया कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया है। पीआईबी ने साफ किया कि पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडलर झूठा दावा कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को एयर मार्शल एके भारती ने दावा किया कि सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और हमन अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। हमारे सभी पायलट घर आ गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की सेटेलाइट तस्वीरें आई सामने, देखें पहले और बाद की हालत

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के मुदस्सर खान, मोहम्मद रसम खान और मोहम्मद के खालिद समेत 100 आतंकी मारे गए। बता दें कि पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध पर 10 मई को शाम 5 बजे से भारत सीजफायर के लिए सहमत हुआ। इसके साथ ही स्पष्ट किया अगर अब कोइ्र आतंकी हमला हुआ।

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor पर भारत के DGMO ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, प्रेस ब्रीफिंग की 15 बड़ी बातें

First published on: May 12, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें